Haryana Bhiwani news Torn clothes after locking woman room, woman swallowed poisonous substance
अब तक न्यूज, भिवानी
हरियाणा के भिवानी जिले कलिंगा में एक महिला के साथ कमरे में बंद कर मारपीट करने कपड़े फाड़ने का मामला संज्ञान में आया है। आया आरोप है कि महिला ने इससे आहत होकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया, जहां पर पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के पति के बयान पर गांव के ही लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में मृतका के पति ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसने और गांव के ही सत्यवान ने सोनीपत जिले के एक व्यक्ति का खेत ठेके पर लिया हुआ है। 19 अप्रैल को और सत्यवान खरक कला अनाज मंडी में गेहूं बेचकर आए थे और गेहूं बेचने की रसीद सत्यवान के पास थी। उसने घर पर आकर अपनी पत्नी को इस बारे में बताया। उसकी पत्नी ने सत्यवान से रसीद मांगी तो सत्यवान उसके साथ गाली गलौज करने लगा और अपने घर पर आकर रसीद ले जाने की बात कही। थका हारा वह सो गया और रात 11 बजे उसकी आंख खुली तो उसकी पत्नी गायब मिली ।
संजय ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी ने अपनी पत्नी के पास फोन किया तो उसने बताया कि सत्यवान ने अपने भाई सोमपाल और हरिओम के साथ मिलकर उसे कमरे में बंद कर दिया है और उसके साथ मारपीट कर उसके कपड़े भी फाड़ दिए हैं। उसकी पत्नी ने बताया कि उसे घर पर नहीं आने दे रहे। सत्यवान के घर पर पहुंचा और बड़ी मुश्किल से अपनी पत्नी को बचा कर अपने साथ घर ले आया।
उसकी पत्नी हेमलता अपने ऊपर हुए अत्याचार मारपीट और कपड़े पढ़ने को लेकर काफी मानसिक रूप से परेशान दिखाई दे रही थी। संजय ने बताया कि घर आने के कुछ देर बाद उसकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसके बाद उसे उपचार के लिए भिवानी के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई। संजय के बयान पर गांव का निवासी सत्यवान सोमपाल और हरिओम के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने, मारपीट करने, कपड़े फाड़ने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

