Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

नारनौंद पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को दबौचा, एक पास के गांव का तो दूसरा जींद जिले का रहने वाला, बास पुलिस ने तीन गेहूं चोरों को किया गिरफ्तार |

Haryana Hisar news Narnaund police nabbed two motorcycle thieves, three wheat thieves arrested


अब तक, नारनौंद‌ / सुनील कोहाड़ 

नारनौंद पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को समझाते हुए दो युवकों को पकड़ने में सफलता हासिल की है पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। दोनों आरोपितों को पुलिस ने अदालत में पेश करके जेल भेज दिया। वहीं बास पुलिस ने खेतों में गेहूं चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। 









गांव मोठ करनैल निवासी राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह मद रफी ऊपर अपना मुखड़ा करके अपने काम के लिए बस में सवार होकर चला जाता था। इसी दौरान पीछे से अज्ञात चोरों ने उसके मोटरसाइकिल को चुरा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर s दी थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान गांव माढ़ा निवासी प्रदीप और जींद जिले के गांव रामराय निवासी सुनील के रूप में हुई। पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी किया गया मोटरसाइकिल बरामद करके दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।









नारनौंद क्षेत्र से गेहूं चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार


नारनौंद


नारनौंद क्षेत्र के गांव बास से गेहूं चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए बास पुलिस नहीं तीन युवकों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश करते जेल भेज दिया। 








गांव बास निवासी प्रह्लाद ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके खेत से अज्ञात लोगों ने गेहूं की फसल चोरी कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने शक के आधार पर गांव वास के ही 3 युवकों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव बास बादशाहपुर निवासी मनीराम, प्रदीप और बास अकबरपुर निवासी शिवा के रूप में हुई। पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी किए गए गेहूं को भी बरामद कर लिया।








हिसार भास्कर न्यूज़ पेपर टुडे, हिसार की ताजा खबर Today Live, हिसार न्यूज़ अमर उजाला टुडे, हिसार जागरण टुडे, हिसार भास्कर न्यूज़ पेपर Today PDF, abtak News, 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us