Haryana news Hindi today Pole fell in storm, power failure
अब तक न्यूज रोहतक, ललीत
मंगलवार की देर रात आई आंधी ने इलाके की बिजली आपूत्ति बाधित कर दी। बिजली निगम की टीम ने दिनभर लाइनों की मरम्मत कर दो बार सप्लाई चालू की। आधी रात को आई तेज आंधी की वजह से आसंडा, गांधरा, कुलताना, इस्माईला सहित कई लाइनों के पोल गिरने और लाइनों पर पेड़ गिरने से करीब एक दर्जन गांव की बिजली गुल हो गई।
रात भर निगम की टीम लाइनों के फॉल्ट तलाश करती रही, लेकिन सप्लाई चालू नहीं हो पाई। लोगों को रात भर बिना बिजली के गुजारनी पड़ी। सुबह कुछ एरिया की लाइन चालू हो सकी। बुधवार की शाम 4 बजे के बाद पूरे इलाके में बिजली सप्लाई शुरू हो गई। विभाग के एसडीओ जोगिंद्र सिंह मोर ने बताया कि तेज आंधी की वजह से पांच पोल गिर गए और कई स्थानों पर लाइनों पर पेड़ टूटकर गिरने से सप्लाई बाधित हुई। सभी लाइन ठीक करके सप्लाई शुरू कर दी गई है।

