crime news Hisar, Ram chat Bhandar,
अब तक न्यूज हिसार / सुनील कोहाड़
हिसार सीआईए पुलिस टीम ने राजगुरु मार्केट हिसार स्थित राम चाट भंडार संचालक से 10 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में एक ओर आरोपी चनोत निवासी नीरज को थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 387/34 व आर्म्स एक्ट के तहत अंकित अभियोग संख्या 360 दिनाक 17.05.2023 में गिरफ्तार किया गया है।
मामले में जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक मांगे राम ने बताया कि आरोपी नीरज, मामले के मुख्य आरोपी हिंदवान निवासी अनिल की इंस्टाग्राम आईडी उसकी गिरफ्तारी उपरांत भी ऑपरेट कर उस पर फिरौती के मामले से संबंधित अखबार न्यूज पोस्ट की थी। अनिल ने ही नीरज को उसकी इंस्टाग्राम आईडी के यूजरनेम और पासवर्ड दिए थे।
् आरोपी नीरज को आज पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है। उपरोक्त अभियोग में मुख्य आरोपी सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

