Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

हिसार पुलिस कर्मचारी बना साइबर ठगी का शिकार, बिजली बिल अपडेट के नाम पर ठगे 73 हजार |

 Hisar news Hisar policeman became victim of cyber fraud, cheated 73 thousand in name of electricity bill update

 

अब तक न्यूज हिसार : सुनील कोहाड़ 

पुलिस लाइन में रहने वाले एक पुलिसकर्मी के साथ साइबर ठग ने बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर 73 हजार 68 रुपये की ठगी कर ली। साइबर ठग ने पहले बिजली बिल अपडेट न होने और बिजली कनेक्शन कटने के मैसेज भेजे। इसके बाद बिल अपडेट करने की बात कहकर पुलिसकर्मी से तीन बार ओटीपी पूछकर उसके बैंक खाता से रुपये निकाल लिए।






मूल रूप से सिरसा के फग्गू निवासी जगतार सिंह ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पुलिस विभाग में नौकरी करता है और नई पुलिस लाइन में रहता है। उसका एचडीएफसी बैंक में खाता है। उसके बैंक खाता उसके मोबाइल नंबर से जुड़ा है। दो फरवरी को उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया । इनमें बिजली कनेक्शन कटने बारे लिखा था। साथ ही लिखा था कि बिजली बिल अपडेट नहीं किया गया, इसलिए तुरंत बिजली अधिकारी से मिले। उसने उस नंबर पर काल करके बात कि तो उस शख्स ने बोला कि आपका बिजली का बिल अपडेट नहीं हुआ है। आप इसको अपडेट करवा लो।







 उसने कहा कि सर उसे तो बिल अपडेट नहीं करना आता। इस पर उस व्यक्ति ने उसे कहा कि आप एक एप डीएचबीवीएन क्विक सपोर्ट डाउनलोड करो। इस पर उसने यह एप डाउनलोड कर ली। फिर उस शख्स ने कहा कि आप इसमें अपना बैंक का खाता नंबर भर दें। उसने नंबर भर दिया। उसने बोला कि आपके मोबाइल पर एक कोड आएगा। वह कोड उसे बताओ। जिस पर उसने ओटीपी बता दिया। इसके बाद वह बोला कि बिल अपडेट नही हो रहा है और इसी प्रकार आरोपित ने तीन बार कोड पूछा। फिर उसके मोबाइल नंबर पर उसके बैंक खाता से 73068 रुपये कटने का मैसेज आया। उसने रुपये कटने का कारण पूछा तो आरोपित ने फोन काट दिया। इसके बाद उसे पता चला की उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us