Hisar government hospital Nursing staff alleges misbehavior by doctor
अब तक न्यूज हिसारः सुनील कोहाड़
नागरिक अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने अस्पताल के ही एक चिकित्सक पर दुर्व्यवहार करने और मानसिक रुप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए है। बुधवार को मामले को लेकर करीब 25 स्टाफ नर्से पीएमओ डा. रत्ना भारती से मिली। पीएमओ को शिकायत देकर बताया कि अस्पताल के ही एक चिकित्सक उनसे दुर्व्यवहार करते हैं। वे उनके बारे में पहले भी शिकायत कर चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नर्सिंग स्टाफ द्वारा दिए शिकायत पत्र को पीएमओ ने नहीं लिया।
उन्होंने नर्सिंग स्टाफ से मामले में जांच के लिए दो जून तक का समय मांगा है। इस मामले में जांच करवाने और जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने की बात कहीं। नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि नर्सिंग स्टाफ कर्मियों को इस चिकित्सक के दुर्व्यवहार के कारण कई बार अपमानजनक परिस्थतियों का सामना करना पड़ता है। जिससे वे मानसिक रूप से प्रताड़ित हुई है और करीब 25 स्टाफ नर्स नागरिक अस्पताल के चिकित्सक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा पीएमओ रत्ना भारती से मिलीं। भयभीत करने वाले वातावरण का सामना करना पड़ा है।
स्टाफ ने बताया कि इस चिकित्सक के द्वारा मरीजों के सामने स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। आरोप लगाया कि चिकित्सक फाइल भी कई बार स्टाफ के मुंह पर फेंक देते है। साथ ही पर्सनल कमेंट करने व नौकरी खराब करने की धमकी देने के आरोप लगाए है। बताया कि पहले दी शिकायत पर भी चिकित्सक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। नर्सिंग स्टाफ ने इस चिकित्सक द्वारा अस्पताल में एक शीशे को तोड़ने के मुद्दे को भी उठाया है। इस दौरान नर्सिंग स्टाफ से शर्मिला, पुष्पा, सुमन देवी, अनीता, मंजू व अन्य ने बताया कि मामले को लेकर पंचकूला स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को भी शिकायत दी जाएगी।

