Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

हिसार जिले में अफीम सहित महम चौबीसी के गांव का गाड़ी सवार काबू |

 Hisar hindi news Today Driver of Maham Chaubisi village caught with opium in Hisar district


अब तक न्यूज, हिसार / सुनील कोहाड़ 

       हिसार सीआईए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव पीरावाली फ्लाईओवर के पास नाकाबंदी कर एक क्रेटा गाड़ी सवार को 210 ग्राम अफीम सहित काबू किया है। कार सवार युवक महम चौबीसी के गांव का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी युवक को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से नशा तस्कर के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी। 







     एएसआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक क्रेटा गाड़ी सवार युवक नशीला प्रदार्थ लेकर गांव न्योली की तरफ से हांसी जायेगा। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के गांव पीरावाली फ्लाईओवर के पास नाकाबंदी कर गांव न्योली की तरफ से आने वाले वाहनों की चैकिंग शुरू की। कुछ समय पश्चात गांव न्योली की तरफ से एक सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी भागने की कोशिश की।







 पुलिस टीम ने उसे काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम भैणी महाराजपुर, जिला रोहतक निवासी दीपक उर्फ मोनू बताया। नियमनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट आबकारी एवं कराधान अधिकारी, हिसार की मोजुदगी में तलाशी लेने पर दीपक उर्फ मोनू के कब्जे से एक पॉलिथिन की थैली से 210 ग्राम अफीम, एक मोबाइल फोन और 770 रुपए बरामद हुए । बरामद अफीम, गाड़ी, मोबाइल फोन और 770 रुपए को कब्जा पुलिस लेकर दीपक उर्फ मोनू के खिलाफ थाना सदर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इसे गिरफ्तार किया गया है।







      पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह अफीम झासल से 31 हजार 500 रुपए में खरीदी है। आरोपी से आगामी पूछताछ जारी है आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us