Haryana Hindi news today Haryana Roadways drivers had to pick and drop passengers expensive, challans for 74 buses in month
अब तक न्यूज / जसबीर दुग्गल
कुरु क्षेत्र, 25 मई। आजकल हरियाणा रोडवेज के चालकों को पिपली चौक पर सवारियां उतारना और क्योंकि पिछले एक माह में हरियाणा रोडवेज कुरुक्षेत्र के 74 बसों के चालान हो चुके हैं। ये चालन चालकों को अपनी जेब से भरने पड़ रहे है। आल हरियाणा रोडवेज वर्क से यूनियन ने चालक-परिचालकों के हुए चालान को रद्द करने की मांग की है। यूनियन के डिपो प्रधान नरेंद्र पांचाल का कहना है कि एक तरफ तो प्रशासन चालक और परिचालक के ऊपर दबाव बनाता है कि आपकी इनकम कम आ रही है।
इनकम बढ़ाने के लिए चालकों व परिचालकों को पिपली से सवारियां उतारने व चढाना पडता है। पिपली चौक पर लगे कैमरों द्वारा चालक-परिचालकों के चालान हो रहे है जोकि उन्हें अपनी जेब से भरने पड रहे हैं। आल हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन रजिस्टर नंबर 1947 कुरुक्षेत्र मांग करती है कि इन चालकों के जो चालान हुए हैं उनको रद्द किया जाए क्योंकि यह विभाग हित व जनता हित में कार्य कर रहे हैं।
प्रधान नरेंद्र पंचाल व सचिव रणजीत करोडा ने कहा है कि यह चालकों के साथ सरासर अन्याय है। क्योंकि वह सरकार का कार्य कर रहे हैं। बैठक में उप प्रधान जितेंद्र शर्मा, राजेश सैनी, भोपाल सिंह, गुलजार मेगा माजरा, हरीश चंद्र मुछाल, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

