Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

युवाओं से जोड़ा जाएगा पहलवानों का आंदोलन : सत्यपाल मलिक |

 Jind news Wrestlers movement will be linked with youth: Satyapal Malik


सवेरा न्यूज / नरेंद्र


जींद, 25 मई जम्मू कश्मीर के पूर्व पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि दिल्ली जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने को अब आंदोलन में बदला जाएगा। इसको लेकर देशभर के युवाओं को आंदोलन से जोड़ा जाएगा। इसको लेकर विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थानों में युवाओं से संपर्क कर आंदोलन में भागीदारी का आह्वान किया। 28 मई को नए संसद भवन के सामने होने वाली महापंचायत हर हाल में होगी।







 पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक वीरवार को उचाना हलका के गांव रोजखेड़ा में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा अब राज्य वाइज हारेगी अब वह जहां भी चुनाव होंगे वहां हारती चली जाएगी। हरियाणा और पंजाब के विधानसभा चुनाव में मात्र एक- दो सीट ही भाजपा को मिलेगी। इसके अलावा राजस्थान के चुनाव में भाजपा एक तिहाई का आंकड़ा ही छू पाएगी उत्तर प्रदेश में भी यदि मायावती अपना वोट भाजपा की तरफ ट्रांसफर नहीं करवाया तो वहां भी भाजपा सत्ता  बाहर हो जाएगी।






उन्होंने कहा कि PM नरेंद्र मोदी घमंडी है। जब तक कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक आंदोलन चलता रहेगा। 28 मई को संसद के नए भवन की तरफ कूच किया जाएगा, जहां उन्हें पुलिस रोकेगी, वहीं पर बैठ जाएंगे। ईडी की छापेमारी के सवाल पर सत्यपाल मलिक ने कहा कि उन्हें कोई चिंता नहीं है। उसके पास क्या हैं, किराये का मकान है और दो कमरे है। ऐसे में वह ईडी की छापेमारी से डरने वाले नहीं है। भाजपा इंडी की छापेमारी से लोगों को डराना चाहती

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us