Hisar hindi news Hisar police arrested accused buying stolen jewelery
अब तक न्यूज हिसार / सुनील कोहाड़
हिसार पुलिस की वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने गैस कटर के माध्यम से मदन ज्वेलर्स, बरवाला की दुकान से सोने और चांदी के आभूषण चुराने के मामले में चोरीशुदा सोने के आभूषण खरीदने के आरोपी मटक माजरी, करनाल निवासी अंशुल को थाना बरवाला में आईपीसी की धारा 457/380/201/413/411 के तहत अंकित अभियोग संख्या 694 दिनाक 15.10.2020 में गिरफ्तार किया गया है।
मुख्य सिपाही राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी अंशुल एक ज्वैलर की दुकान इंद्री, करनाल में चलाता हैं। इसने चोरी की वारदात के मुख्य आरोपियों साहिल और रामफल से क्रमश: 200 और 50 ग्राम सोने के आभूषण खरीदे थे। साहिल और रामफल ने गैस कटर के माध्यम मदन ज्वेलर्स, बरवाला की दुकान से सोने और चांदी के आभूषण चोरी किये थे। जिसके बारे में दिनाक़ 15.10.2020 को लक्ष्मी विहार बरवाला निवासी मंजू बाला ने थाना बरवाला में शिकायत दी थी कि 14/15.10.2020 को रात को दौलतपुर चौक स्थित मेरी दुकान मदन ज्वैलर्स से किसी अनजान ने 450 ग्राम सोने और 2 किलो चांदी के जेवरात चुरा लिए। जिस पर उपरोक्त अभियोग अंकित किया गया था। उपरोक्त अभियोग में पहले मुख्य आरोपियों सहित 5 आरोपियो को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग गैस कटर और 2 किलो चांदी, 40 ग्राम सोना और 1 लाख 90 हजार रुपये बरामद किये जा चुके है।
आरोपी अंशुल से आगामी पूछताछ जारी है आरोपी को अदालत कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

