ab Tak News Karan Johar unveils first look poster of 'Rocky and Rani Ki Prem Kahani'
Ab Tak News / एजेंसी मुंबई, 25 मई
अपकमिंग फिल्म 'रॉफी और रानी की प्रेम कहानी का फस्ट लुक वीरवार को जारी हो गया। 'गली ब्वॉय' के 4 साल बाद बॉलीवुड सितारे आलिया भट्ट और रणवीर सिंह एक साथ आए है। फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया है जो अपनी आखिरी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के 7 साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे है। वीरवार को अपना जन्मदिन मनाने वाले करण ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जनाव और शबाना आजमी सहित स्टार के लुक को साझा या लुक में रणवीर और आलिय के पोस्टर उनके किरदारों में दिखाई दिए।
रणवीर अपने स्टेटमेंट आऊटफिट में है जबकि आलिया साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं। फस्ट लुक पोस्टर्स में कहा गया है कि यि का किरदार परिवार का है जबकि रणवीर का रॉकी या परिवार का है। करण जौहर ने नई दिल्ली में फिल्म की बड़े पैमाने पर शूटिंग की है।

