![]() |
| पुलिस थाना नारनौंद। |
Narnaund Person Missing : नारनौंद से एक युवक काम के सिलसिले में हिसार गया था कि वापस घर नहीं पहुंचा। काफी तलाश करने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने इसकी शिकायत नारनौंद पुलिस थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। होली फील्ड मॉडल स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन
नारनौंद थाना में दी शिकायत में नारनौंद के वार्ड 10 निवासी मनोज ने बताया कि वो नारनौंद जिला हिसार का रहने वाला हूँ। यह है कि मैं होमगार्ड में नौकरी करता है। वो हांसी किराये पर रहता है नारनौंद के मकान में उसकी मां उसके छोटे भाई नवदीप के साथ रहती है। मेरा छोटा भाई नवदीप जो माईयड टोल पर फास्टटेंग लगाने का काम करता है। प्रेमी से करवाई पति की हत्या, पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज करवाया हत्या का मामला दर्ज, ऐसे हुआ खुलासा
02 दिसंबर को जब मैं घर नारनौंद आया तो मुझे मेरे मॉ केला देवी ने बताया कि उसका भाई नवदीप दिंनाक 28.11.2024 को सुबह घर से गया और जो आज तक वापिस नहीं आया और उसका मो. 8851949871 बंद आ रहा है। अब तक हमने अपने तौर पर आसपास व रिश्तेदारीयो में पता किया तो कोई पता नही चला। नवदीक का हुलिया इस प्रकार हैः- रंग गोरा, कद लगभग करीब 6 फुट उम्र करीब 26 साल कपडे सफेद-काले रंग की चैक की सर्ट सफेद जींस की पेंट पांव जुते पहने हुये है। उकलाना में माइनर में गिरी कार, यमुनानगर से फतेहाबाद जा रहे थे युवक


