india Hindi news Chemical-rich water being dumped in Chitang canal
• एनजीटी के आदेशों की उल्लंघना, अधिकारी अपरिचित
• आसपास के क्षेत्रों में दुर्गंध फैलने से लोग परेशान
Ab Tak News Hindi : रादौर ( लाजपतराय)। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने जहां शहरी गांवों का गंदा पानी और फैक्ट्रियों का केमिकल युक्त पानी नदियाँ व नहरों में छोड़े जाने की सख्त मनाही है वहीं रादौर क्षेत्र से निकल रही चनंग नहर में केमिकल युक्त पानी डाला जा रहा है। टैंकरों की मदद से डाले जा रहे इस पानी की ला किनारों पर पड़ी आम देखी जा सकती है। नहर में डाले जा रहे गंदा हो रहा है वहीं आसपास के क्षेत्र
केमिकल युक्त पानी से नहर का पानी
रादौर चल नहर में डाले जा रहे केमिकल युक्त पानी की किनारों पर पड़ी केमिकल युक्त पानी से बनी है। उन्होंने बताया कि दिनभर में 15 से 20 टैंकर केमिकल युक्त पानी यहां पर डाला जाता है। सरकार व विभाग को चाहिए कि इस पर रोक लगाई जाए और ऐसे लोग के पास टैंकरो की मदद से रोजाना हजारों लीटर केमिकल युक्त पानी चतनग नहर में डाला जाता है। पानी से उठने वाली झाग ने बहुत ही गंदी दुर्गंध फैलती है, जिससे आसपास साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा लाई जाए। में दुर्गंध फैलने से लोग परेशान हैं। लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी अपरिचित होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।
जांच कर कार्रवाई करेंगे एसडीओ
सिंचाई विभाग के अधिकारी एसडीओ सतीश नैन ने कहा कि यह मेरी जानकारी में नहीं है जोई से मौका मुआयना करवाकर जानकारी जुटाई जाएगी और जांच कर कार्यवाही करेंगे।
बोर्ड को भी देंगे जानकारी: चेयरमैन
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के वाइस चेयरमैन धूमन सिंह ने कहा कि जिस भी साइट पर ऐसा हो रहा वहां पर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को जानकारी देकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

