Jind Hind news Today Youth of village near Narnaund in Jind arrested in case of motorcycle theft
मोटरसाइकिल चोरी करने का एक आरोपित किया गिरफ्तार
Ab Tak News Hindi जींद : गांव सुंदरपुर से लगभग डेढ़ साल पहले पशु व्यापारी का मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोपित को सीआइए स्टाफ ने पकड़ा है। पकड़े गए आरोपित की पहचान हिसार जिले के गांव राखी गढ़ी निवासी विकास के रूप में हुई।
गांव ढांडाखेड़ी निवासी रामनिवास ने 23 अक्टूबर 2021 को सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह गांव सुंदरपुरा में भैंस खरीदने के लिए गया हुआ था। जब वह भैंस देखने के लिए मकान में चला गया और मोटरसाइकिल को गली में खड़ा कर दिया। गलती से चाबी मोटरसाइकिल के अंदर ही रह गई। जब थोड़ी देर के बाद बाहर गायब मिला। आसपास पता करने पर चौर का सुराग नहीं लगा। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया था। सीआइए स्टाफ की टीम ने इस मामले में आरोपित गांव राखी गढ़ी निवासी विकास को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी किए गए मोटरसाइकिल को आया तो उसका मोटरसाइकिल बरामद कर लिया।

