india Hindi news Case registered against four for burning trolley and trying to kill
Ab Tak News Hindi, सफीदों : रंजिश के चलते एक व्यक्ति को जान से मारने की कोशिश करने व ट्राली जलाने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव मुआना निवासी पवन ने गांव के ही पवन, जोगिंद्र, अमन व विशु के खिलाफ शिकायत देकर कहा कि वह गांव में ठेके पर जमीन लेकर खेती करके अपने परिवार का गुजर बसर करता है। उसने गांव की महिला सोमी की 21 एकड़ जमीन ठेके पर ली थी। पवन, जोगिंद्र, अमन व विशु महिला सोमी के नजदीकी रिश्तेदार हैं और उनके खेत ठेके पर ली गई जमीन के साथ लगते हैं।
पवन ने कहा कि सोमी की जमीन पर पहले यह लोग खेती कर रहे थे। पवन द्वारा ठेके पर जमीन लेने के कारण वह उससे रंजिश रखते थे और धमकी देते थे कि जमीन को केवल वे ही काश्त करेंगे। पवन ने काह कि जमीन पर सिंचाई की उचित व्यवस्था नहीं थी। खेत की मालिक सोमी की मंजूरी से उसने सिंचाई के लिए एक नया बोर करवाने व पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू करवा दिया था। खेत में बोर का सामान व पाइप रखे हुए थे। रात को करीब चार लाख रुपये की कीमत की ट्राली व बोर का सामान खेत में छोड़कर मिस्त्री अपने घर चले गए थे। पवन रात के समय अपने डेरे पर दूसरे खेत में ट्रैक्टर से काम कर रहा था। इस दौरान उसने देखा कि एक गाड़ी में कुछ व्यक्ति उसके खेतों की तरफ जा रहे थे।
करीब आधे घंटे के बाद खेत में आग लगी हुई थी। वह खेतों की तरफ दौड़ा तो रास्ते में देखा कि उपरोक्त आरोपित गाड़ी में तेज रफ्तार से गांव की तरफ भाग रहे थे। जब पवन ने उनको रोकने की कोशिश की तो गाड़ी को उसकी तरफ करके कुचलने की कोशिश की पवन ने एकदम से साइड में होकर अपनी जान बचाई। जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि आरोपितों ने उसके खेत में खड़ी ट्राली में आग लगाकर उसको पूरी तरह से नष्ट कर दिया।

