india Hindi news 10 people including film actor Salman Khan on target of Lawrence
एनआईए पूछताछ में गैंगस्टर ने किया खुलासा
नई दिल्ली (एजेंसी)।
गैंगस्टर लॉरेन्स विश्नोई ने केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए से पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए है। बिश्नोई ने बताया कि उसने गोगी गैंग को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की मदद से 2 जिगाना पिस्तौल उपलब्ध करवाई थी। गैंगस्टर विश्नोई ने केंद्रीय एजेंसी को बताया कि उसको हिटलिस्ट में कौन-कौन लोग शामिल हैं। बिश्नोई इस वक्त गुजरात की जेल में बंद है। बिश्नोई ने अधिकारियों को पूछताछ में अपने टॉप 10 हिटलिस्ट नामों का भी खुलासा किया। इस सूची में bollywood star अभिनेता Salman Khan सबसे ऊपर है। इसके अलावा सिद्ध मूसेवाला का मैनेजर दूसरे नंबर पर है। इनके अलावा मनदीप धालीवाल (लक्की पटियाला ) को दिए थे।
गुर्गा), कौशल चौधरी (गैंगस्टर), अमित डागर (गैंगस्टर), सुखप्रीत सिंह बुद्धा (चंबीहा गैंग का सरगना), लक्की पटियाल (गैंगस्टर), रम्मी मसाना (गौंडर गैंग का गुर्गा), गुरप्रीत शेखो (गैंगर गैंग का गुगों) और भोलू शूटर, सनी लेफ्टी, अनिल लठ (विक्की मुदुखेड़ा के हत्यारे) के शामिल हैं।
विक्की मिट्ट खेड़ा के हत्या से लरिन्स नाराज था। इस हत्या का बदला लेने के लिए अक्टूबर 2021 में मूसेवाला के गाव में तीन शूटर भेजे थे। इसी दौरान विश्नोई गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के भी संपर्क में था मूसेवाला की हत्या के लिए बिश्नोई ने बराड़ को 50 लाख रुपये केंद्रीय एजेंसी की पूछताछ में बिश्नोई ने इस बात का भी खुलासा किया कि भरतपुर, फरीदकोट और अन्य जेलों में रहने के दौरान उसने राजस्थान, चंडीगढ़ और अंबाला में कारोबारियों से पैसे भी उगाहे थे । गौरतलब है कि बिश्नोई ने एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में साफ- साफ कहा था कि वह Salman Khan को मरवाना चाहता है। राजस्थान में हिरण शिकार मामले का जिक्र करते हुए बिश्नोई ने ये बात कही थी ।

