Abtak News: Haryana Hisar news young man village of Hisar district committed suicide hanging himself hotel in Hisar.
अब तक न्यूज, हिसार / सुनील कोहाड़
हिसार के बस स्टैंड के सामने एक होटल में एक युवक ने अज्ञात परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मृतक के पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्या सपना अधूरा रह गया तो हर्ष ने कर ली आत्महत्या
हिसार के चूली बागड़ियान गांव निवासी 22 वर्षीय एमआर हर्ष ने मंगलवार दोपहर बस स्टैंड के सामने एक होटल के कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक के पास 11 पेज का सुसाइड नोट मिला है। इसमें एक युवती के नाम का जिक्र है और लिखा है कि बाबू मैं अपने 12 बच्चों की क्रिकेट टीम नहीं बना सका, मेरा सपना अधूरा रह गया।
सोमवार को घर से निकला है मंगलवार को होटल के कमरे में फंदे पर झूलता मिला हर्ष का शव
मिली जानकारी के मुताबिक चूली बागड़ियान निवासी हर्ष एक कंपनी में एमआर के तौर पर कार्य करता था। सोमवार को भी हर्ष हर दिन की कार्यशैली के तहत घर से निकला था लेकिन जब वह वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसके फोन पर फोन करना चाहा। लेकिन उसका फोन बंद मिला। हर्ष रात को भी घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो गई और उसके जान पहचान के जगह तलाश की लेकिन उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा।
टेलीग्राम लिंक, सबसे पहले खबर, ज्वाइन करें
रात को भी खाने के लिए होटल नहीं किया था हर्ष ने
पुलिस के मुताबिक हर्ष ने सोमवार की दोपहर को बस स्टैंड के पास एक होटल में कमरा बुक किया। होटल में उसे 403 नंबर कमरा दिया गया। होटल के कर्मचारियों के मुताबिक हर्ष ने सोमवार की शाम को खाने के लिए आर्डर भी नहीं किया था और मंगलवार को चेक आउट के दौरान होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। काफी कोशिश करने के बावजूद भी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आया तो होटल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना सिटी थाना पुलिस को दी।
कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस
सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और होटल कर्मचारियों की मदद से दरवाजा तोड़कर जब अंदर गए तो देखा कि युवक होटल के कमरे में फांसी के फंदे पर झूल रहा है। पुलिस ने मृतक के पास से एक 11 पेज का सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें एक युवती का नाम का जिक्र भी किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और इसकी सूचना पुलिस को दी।
बच्चों की क्रिकेट टीम बनाना चाहता था मृतक हर्ष
सुसाइड नोट में हर्ष ने लिखा था कि बाबू मेरा सपना था कि अपने 12 बच्चे हों और मैं अपने बच्चों की क्रिकेट टीम बनाऊं। मेरा सपना अधूरा रह गया। एक नोट में लिखा था कि बाबू तुम कोई अच्छा लड़का देख कर शादी कर लेना हमारा साथ यही तक था अगले जन्म में मिलेंगे। साथ ही लिखा था कि बाबू तुम्हारे साथ बिताए पल मेरी जिंदगी के सबसे बेहतर पल थे जो हमेशा याद रहेंगे हमारा साथ यही तक था अब मैं जान देने जा रहा हूं। तुम कोई अच्छा सा लड़का देखकर शादी कर लेना। तक ने अपने सुसाइड नोट में अपने भाई का भी जिक्र किया जिसमें लिखा था भाई मैं तुम्हारे ऊपर करके सारी दुनिया छोड़ कर जा रहा हूं, आई लव यू भाई। मृतक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं ना ही तो एक अच्छा भाई बन पाया और ना ही अच्छा बेटा और ना ही लवर।
इस संबंध में सिटी थाना प्रभारी कप्तान सिंह ने बताया कि बस स्टैंड के पास होटल के कमरे में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों के बयान के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

