टेलीग्राम लिंक, सबसे पहले खबर, ज्वाइन करें
Abtak News: Haryana Hansi news Mother of two children missing from village near by Hansi
अब तक न्यूज, हिसार / सुनील कोहाड़
हांसी के नजदीकी से से एक महिला अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों के मुताबिक महिला अपना आधार कार्ड ठीक करवाने का नाम लेकर घर से गई थी। जब वो काफी देर तक नहीं पहुंची तो उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। महिला के गायब होने के बाद घर में रखे सामान को चेक किया तो घर के अंदर रखे सोना चांदी के जेवरात और 25000 के गायब मिले।
आधार कार्ड ठीक करवाने का नाम लेकर घर से गई थी महिला
पुलिस को दी शिकायत में गांव रामपुरा निवासी विनोद कुमार ने बताया कि उसकी शादी से सरगांव की युवती के साथ हुई थी और उन दोनों के दो लड़के हैं। पत्नी घर से छोटे लड़के का आधार कार्ड ठीक करवाने की बात कह कर घर से निकली थी कि वो हांसी जा रही है। जब वह देर शाम तक घर पर नहीं पहुंची। उन्होंने उसकी अपने स्तर पर काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा।
टेलीग्राम लिंक, सबसे पहले खबर, ज्वाइन करें
पुलिस को दी शिकायत में विनोद कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी का कद 5 फुट 5 इंच है और जिस समय वह घर से आधार कार्ड ठीक करवाने की बात कह कर गई थी उस समय उसने गुलाबी रंग का सूट और सलवार में नहीं हुए थी। साथ ही बताया कि उसका चेहरा गोल है और गेहूंआ का रंग है। इसके अलावा उसने पांव में चप्पल पहनी हुई थी।
शिकायतकर्ता के मुताबिक जिस समय महिला घर से गई उसमें उसने अपना आधार कार्ड पैन कार्ड भी साथ ले गई थी इसके अलावा वो घर से आधा तौले के सोने के बाली व मंगल सूत्र, सोने की 2 ताबीज और सोने की घंटी वाली ताबीज और अलमारी में रखे हुए 25 हजार रुपए अपने साथ मे ले गई। उनके दोनों बच्चे घर पर हैं।

