Abtak Haryana Hisar news Hisar police caught drug consignment,
510 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा सहित कार सवार तीन युवक काबू।
अब तक न्यूज, हिसार / सुनील कोहाड़
हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने सूचना आधार पर दिल्ली हिसार रोड़ पर नाकेबंदी कर कार सवार तीन युवकों को नशे की खेप सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उनके कब्जे से 510 ग्राम हेरोइन चिट्ठा उनके खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया।
एएसआई धरमवीर ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि वॉक्सवेगन पोलो गाड़ी में तीन युवक नशीला पदार्थ लेकर दिल्ली से हिसार की तरफ आ रहे है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के गांव भगाना टी प्वाइंट पर नाकाबंदी की। कुछ समय पश्चात एक पोलो गाड़ी दिल्ली की तरफ से आती दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। लेकिन कार चालक ने कार भगाने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई कर पोलो कार सवार तीन युवकों को काबू किया।
पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम लहोरिय चौंक हिसार निवासी मृगांक उर्फ काकू, शिव नगर हिसार निवासी सोनू और तीसरे युवक ने अपना नाम मढ़ियाई, उत्तर प्रदेश निवासी इरसाद बताया। नियमनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट रणदेव सिंह, पीजीटी, जीएसएसए, गंगवा की मौजूदगी में तलाशी लेने पर आरोपियों से तीन मोबाइल फोन, 700 रुपए और एक पॉलिथिन की थैली से 510 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा बरामद हुआ। बरामद हेरोइन/चिट्ठा, मोबाइल फोन, कार और धनराशि को पुलिस ने कब्जे में लेकर उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफतार किया गया है।
टेलीग्राम लिंक , ताजा खबर सबसे पहले
एएसआई धरमवीर ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उपरोक्त तीनों आरोपी बरामद 510 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा दिल्ली में किसी नाइजीरियन नागरिक से 5 लाख रुपए में खरीद कर लाए थे। आरोपी हेरोइन/चिट्ठा दिल्ली से लाकर हिसार के अलग अलग क्षेत्र में परचून की मात्रा (1 ग्राम और 2 ग्राम की मात्रा में) में बेचते है ताकि उन्हें ज्यादा मुनाफा हो। साथ ही ये खुद भी हेरोइन/चिट्ठा का सेवन करते है। तीनों आरोपी आपस में दोस्त है और मढ़ियाई, उत्तर प्रदेश निवासी इरसाद, शिव नगर निवासी सोनू के घर में ही रहता है। आरोपियों से आगामी पूछताछ जारी है आरोपियों को आज पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।

