Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

लाइसेंसी शार्टगन व कारतूस चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, चोरी शुदा गन बरमाद |

 Hisar news Accused arrested case licensee shortgun and cartridge theft


abtak News Hisar 

      अर्बन एस्टेट, हिसार चौकी पुलिस ने कृष्ण नगर हिसार स्थित मकान से लाइसेंसी शार्टगन व कारतूस चोरी के मामले में आरोपी 12 क्वार्टर हिसार निवासी सन्नी को थाना अर्बन एस्टेट में आईपीसी की धारा 457/380 के तहत अंकित अभियोग संख्या 230 दिनाक 19.04.2023 में गिरफ्तार किया गया है।








     एएसआई सिकंदर ने बताया कि अर्बन एस्टेट पुलिस चौकी में कृष्णा नगर हिसार निवासी राकेश पण्डित ने उसके घर से  18/19.04.2023 की रात को लाइसेंसी शार्टगन व कारतूस चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिस पर उपरोक्त अभियोग अंकित कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी शुदा शॉर्टगन  बरामद की है। 






टेलीग्राम लिंक, सबसे पहले खबर, ज्वाइन करें

   पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी अपने एक साथी सहित चोरी करने के इरादे से राकेश पंडित के घर में घुसे थे जहा से उन्होंने गन और कारतूस चुराए। पुलिस ने आरोपी से चोरीशुदा गन बरामद की है। आरोपी ने अपने साथी सहित बड़वाली ढाणी मंदिर में चोरी की वारदात कबूली है। आरोपी को आगामी कार्रवाई हेतु पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us