JJP leader Yogesh Gautam target Narnaund MLA jassi Petwar
Narnaund News : जननायक जनता पार्टीकी जुलाना रैली में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा था। इससे तेश में आकर नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़ ने सोशल मीडिया पर दुष्यंत चौटाला को भाजपा का दलाल कह दिया और अनेक गंभीर आरोप लगाए। जिसके बाद हरियाणा की राजनीति ठंड के मौसम में भी गर्मा गई।
नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़ पर निशाना साधते हुए जेजेपी नेता योगेश गौतम ने उसे चंदा चोर कहा। उन्होंने जस्सी पेटवाड़ की बड़ी पोल खोल दी। जिसके बाद कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ तिलमिला उठे। जजपा नेता योगेश गौतम के बयान ने जजपा और जस्सी पेटवाड़ के बीच चल रही बयानबाजी को गति देने से माहौल गरमा गया है।
पूरी न्यूज पढ़ने के लिए क्लिक हेयर पर टच करें

