Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

तेज रफ्तार कार का कहर, जींद के कॉलेज के सामने एक बाइक और तीन ऑटो में मारी टक्कर, कार में लगी आग, 3 लोग घायल !

Haryana Jind news High speed car wreaks havoc, a bike and three autos collided in front of Jind's college, car caught fire, 3 people injured



Abtak online, Jind news Today 


जींद के गोहाना रोड़ पर गवर्नमेंट कॉलेज के सामने एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और उसके बाद तीन ऑटो में टक्कर मारकर कार में आग लग गई। कार में आग लगने के कारण जींद के सरकारी अस्पताल व कालेज के सामने अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कार चालक मौके का फायदा उठाकर भाग गया। 






वीरवार की दोपहर को जींद गोहाना रोड़ पर गवर्नमेंट कॉलेज के सामने एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और उसके बाद एक ऑटो में टक्कर मार दी। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि 1-2 नहीं बल्कि 3-3 आटों में टक्कर मारने के बाद कार रुक पाई। जैसे ही कारों की तो उसके बोनट से धुआं निकलने लगा और कार में आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग तेजी से फैल रही थी। जिसके कारण वहां पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। तोहर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। 






कार की चपेट में आने से दो दो चालकों सहित तीन लोग घायल

जैसे ही कार से धुआं उठता दिखाई दिया तो लोगों का ध्यान आग बुझाने पर लग गया और कार चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए जिनमें गांव से सिंधवी खेड़ा निवासी धर्मबीर, गांव बोहतवाला निवासी बिजेंद्र और नरवाना निवासी नरेश को उपचार के लिए जींद के सरकारी हॉस्टल में भर्ती करवाया गया है। धर्मबीर और बिजेंद्र ऑटो ड्राइवर है जबकि नरेश जब बस स्टैंड की तरफ जा रहा था तो वहीं की चपेट में आ गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us