Ab Tak News । सिरसा
पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम ने गांव माधोसिंघाना क्षेत्र से दो युवकों को करीब 2 लाख रूपये की 40 किलोग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
प्रभारी उप निरीक्षक दाताराम ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान गगनदीप सिंह उर्फ गगन पुत्र जसवंत सिंह निवासी परजियां बिहारीपुर जिला लुधियाना हाल नजदीक गुरुद्वारा साहब गांव सेदेवाला जिला मानसा पंजाब व गुरिंदर पाल सिंह पुत्र हंसराज निवासी गांव परजियां बिहारीपुर जिला लुधियाना, पंजाब के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि नारकोटिक सेल सिरसा की एक पुलिस टीम गस्त व चेकिंग के दौरान सिरसा से गांव माधोसिंघाना होते हुए गांव मल्लेका की तरफ जा रहे थे।
इसी दौरान पुलिस पार्टी जब बस स्टैंड गांव माधोसिंघाना के पास पहुंची तो बस स्टैंड के आगे दो नौजवान लड़के कट्टे प्लास्टिक लिए हुए खड़े दिखाई दिए, जिन्होंने पुलिस पार्टी को देख कर वापस मुड़कर तेज कदमों से चलकर भागने की कोशिश। शक के आधार पर उक्त युवकों को प्लास्टिक कट्टो सहित काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 20-20 किलोग्राम कुल 40 किलोग्राम डोडा चुरापोस्त बरामद हुआ।
नारकोटिक्स सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर दाताराम ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ मे उक्त युवकों ने बतलाया कि यह डोडा चूरा पोस्त राजस्थान के चित्तौड़गढ़ क्षेत्र से लेकर आए थे और पंजाब क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। नारकोटिक्स सेल प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर डोडा चूरा पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
more news Today

