Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

Ab Tak News Sirsa : बस स्टैंड के आगे डोडा पोस्त से भरा कट्टा लेकर खड़े 2 तस्कर गिरफ्तार |


Ab Tak News । सिरसा


पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम ने गांव माधोसिंघाना क्षेत्र से दो युवकों को करीब 2 लाख रूपये की 40 किलोग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।









 प्रभारी उप निरीक्षक दाताराम ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान गगनदीप सिंह उर्फ गगन पुत्र जसवंत सिंह निवासी परजियां बिहारीपुर जिला लुधियाना हाल नजदीक गुरुद्वारा साहब गांव सेदेवाला जिला मानसा पंजाब व गुरिंदर पाल सिंह पुत्र हंसराज निवासी गांव परजियां बिहारीपुर जिला लुधियाना, पंजाब के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि नारकोटिक सेल सिरसा की एक पुलिस टीम गस्त व चेकिंग के दौरान सिरसा से गांव माधोसिंघाना होते हुए गांव मल्लेका की तरफ जा रहे थे।








 इसी दौरान पुलिस पार्टी जब बस स्टैंड गांव माधोसिंघाना के पास पहुंची तो बस स्टैंड के आगे दो नौजवान लड़के कट्टे प्लास्टिक लिए हुए खड़े दिखाई दिए, जिन्होंने पुलिस पार्टी को देख कर वापस मुड़कर तेज कदमों से चलकर भागने की कोशिश। शक के आधार पर उक्त युवकों को प्लास्टिक कट्टो सहित काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 20-20 किलोग्राम कुल 40 किलोग्राम डोडा चुरापोस्त बरामद हुआ। 









नारकोटिक्स सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर दाताराम ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ मे उक्त युवकों ने बतलाया कि यह डोडा चूरा पोस्त राजस्थान के चित्तौड़गढ़ क्षेत्र से लेकर आए थे और पंजाब क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। नारकोटिक्स सेल प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर डोडा चूरा पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।




more news Today


हरियाणा के राजनीतिक इतिहास में चार उपमुख्यमंत्री नहीं कर पाए पूर्ण कार्यकाल | क्या दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री के रूप में पूर्ण कार्यकाल पूरा कर पाएंगे ?

फतेहाबाद में इंजेक्शन से 3 महीने के बच्चे की मौत, शादी के 19 साल बाद ivf तकनीक से पैदा हुआ था |


हिसार जिले के गांव में पत्नी के प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने महिला को तेजधार हथियार से काटा, पत्नी अपने प्रेमी संग अपने पति के घर के सामने रहती थी लिव इन रिलेशनशिप में |

Ab Tak News Kaithal: कैथल के गांव में सुनार की दुकान पर बैठे हैं पिता पुत्र पर फायरिंग, बेटे के लगी दो गोली, पिता के गले में लगे छर्रे |


Big breaking : हिसार जिले के गांव में कुल्हाड़ी से काटकर दंपति की हत्या, दो बच्चों की मां ने पड़ोसी युवक से कर लिया था प्रेम विवाह |


Ab Tak News : पूर्व सीएम चौटाला का भाजपा जजपा गठबंधन को लेकर बड़ा ब्यान : OP चौटाला ने कहा जल्द टूटेगा गठबंधन |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us