मौसम खराब: बर्फबारी से वाहनों की आवाजाही बंद, 250 कामगार फंसे शिमला |
अब तक न्यूज, शिमला (एजेंसी)।
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बिगड़े मौसम के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जहां सोलन जिले में सुबह से हो रही तेज बारिश से कालका शिमला एनएच पर जगह-जगह पत्थर गिर रहे हैं। वहीं लाहौल में बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अटल टनल से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। बर्फबारी से शिंकुला दर्रा के बंद होने से लाहौल के दारचा में करीब 250 कामगार फंसे हैं। यह सभी बीआरओ के मजदूर हैं और लद्दाख के जांस्कर जा रहे हैं। वहीं, कुल्लू जिले में रात से भारी बारिश हो रही है। मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग- 003 दारचा तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है जबकि
दारचा शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। इसके इलावा पांगी-किलाड़ राष्ट्री राजमार्ग-26 सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला हैं काजा सड़क- 505 ग्राफ से काजा बंद है तथा सुमदों से लोसर सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है । यह जानकारी आपदा नियंत्रण कक्ष लाहौल स्पीति ने दी है।
63 फीसदी ज्यादा हुई बारिश, तापमान गिरा
अप्रैल महीने में हिमाचल में सामान्य से 63 फीसदी अधिक बारिश हुई है जिसके कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बीते 48 घंटे में हर जिले में बारिश हुई है और आने वाले तीन से चार दिन में भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। बुधवार सुबह धर्मपुर और आसपास के क्षेत्रों में कई जगह पत्थर गिरे जिससे एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने अलर्ट भी जारी किया है।
more news Today

