Today Latest News in Haryana Abtak headlines
यमुनानगर में तांत्रिक सिद्धी के लिए जीजा व बहन ने पांच साल के मासूम की बलि ले ली। बच्चे को पहले किडनैप कर घर में रखा और फिर रात को श्मशानघाट में ले जाकर तंत्र मंत्र के बाद उसका गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया। पकड़े जाने के डर से शव रात को ही पास के गांव में ट्यूबवेल के पास नाले में फेंक दिया।
वारदात जुलाई 2025 की है। इस मामले में करीब पांच माह बाद दंपती को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपियों की पहचान शिव कुमार उर्फ सोनी निवासी जोगिंद्र नगर व उसकी पत्नी भारती के रूप में हुई है। वारदात में दो नाबालिग भी शामिल थे, जोकि अभी गिरफ्त से बाहर हैं।
ये समाचार भी पढ़ें :-
भारतीय सेना ने अग्निवीरों के स्थायीकरण की प्रक्रिया को लेकर यह तय किया है कि जो अग्निवीर स्थायी सैनिक बनना चाहते हैं, वे तब तक शादी नहीं कर सकते, जब तक उन्हें सेना में परमानेंट नियुक्ति नहीं मिल जाती. अगर कोई अग्निवीर इस प्रक्रिया के दौरान या स्थायी सैनिक बनने से पहले शादी कर लेता है, तो वह स्थायी सेवा के लिए अयोग्य माना जाएगा. ऐसे अग्निवीर न तो स्थायी सैनिक बनने के लिए आवेदन कर पाएंगे और न ही चयन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकेंगे।
हिसार :- शिवमन्दिर किरमारा कामेश्वर धाम के संचालक श्री श्री 1008 मुनीगिरी जी महाराज लम्बी सेवा के बाद आज सांसारिक चोला छोड़ दिया है। भगवान उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें।
हरियाणा सरकार ने विशेष रेलवे परियोजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए अहम प्रशासनिक निर्णय लिया है।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की वित्तीय आयुक्त डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि रेलवे अधिनियम के प्रावधानों के तहत विशेष रेलवे परियोजनाओं से संबंधित भूमि अधिग्रहण के लिए जिला राजस्व अधिकारियों को सक्षम प्राधिकारी (सीएएलए) तथा संभागीय आयुक्तों को मध्यस्थ के रूप में नियुक्त किया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 'विकसित भारत-जी राम जी' योजना पर विपक्ष के दुष्प्रचार को नकारा
चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता के दौरान कहा- इस नई योजना ने पुरानी मनरेगा का स्थान लिया है, जो केवल भ्रष्टाचार और "गड्ढे भरने" का जरिया बन गई थी।
पंजाब में सोशल ऑडिट के दौरान सामने आए 10,663 गबन के मामले पिछली व्यवस्था की विफलता दर्शाते हैं। इस भ्रष्टाचार के दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। भ्रष्ट आम आदमी पार्टी की सरकार इन सुधारों का विरोध करने के लिए प्रस्ताव पारित कर रही है। नई योजना में भ्रष्टाचार से निपटने और शोषण को रोकने के कई उपाय किए गए।
हरियाणा सरकार ने विकास कार्यों की निगरानी और सुचारू क्रियान्वयन के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित
समिति में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, मुख्यमंत्री के ओएसडी नरेंद्र पाल मलिक तथा मुख्यमंत्री के सीनियर कंसल्टेंट करण अहलावादी को शामिल किया गया है।
जन स्वास्थ्य विभाग के मुख्य अभियंता राजीव बातिश समीक्षा प्रक्रिया के लिए हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल पोर्टल से संबंधित तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे। यह समिति राज्य में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की हर 15 दिन में एक बार समीक्षा करेगी।
"राज्य सरकार केवल सरकारी नौकरियों तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से काम कर रहे युवाओं की चिंता भी की। सरकार ने कानून बनाकर उनके भविष्य को सुरक्षित किया है। अब इन युवाओं को भी नियमित कर्मचारियों की तरह महंगाई भत्ता और वार्षिक इंक्रीमेंट का लाभ मिलेगा, ताकि वे पूरे मान-सम्मान के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सकें।" - नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने आगामी बजट में राज्य के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को सशक्त बनाने के निर्देश दिए
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जीआईएस मैपिंग का उपयोग कर यह सुनिश्चित करें कि स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार समान रूप से हो। मंत्री ने दोहराया कि सरकार का संकल्प प्रदेश के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ इलाज मुहैया कराना है।
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने जिला पलवल में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन कैंप परिसर में सरकारी डिस्पेंसरी जनता को समर्पित की।
डिस्पेंसरी में चिकित्सकीय स्टाफ की देखरेख में ओपीडी, प्राथमिक उपचार और टीकाकरण की सुविधा मिलेगी, जिससे मरीजों को समय पर इलाज मिल सके।

