Today Latest News in Hindi: Abtak live News
हिंसक युग में पायलट भी पिटाई कर सकता है
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर कल एक ऑफ-ड्यूटी पायलट ने एक यात्री की पिटाई कर दी। इस घटना के बाद यात्री ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए हादसे की जानकारी शेयर की।
घटना के सामने आते ही सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने भी पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल को सस्पेंड कर दिया है।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा है कि पायलट ड्यूटी पर नहीं था। वह दूसरी फ्लाइट का पैसेंजर था। हमने उसे हटा दिया है, जांच पूरी होने पर कार्रवाई होगी।
घटना के बाद यात्री अंकित दीवान ने एक पोस्ट लिखा। इसमें कहा कि मुझ पर मामला खत्म करने का दबाव बनाया गया। जबरदस्ती लेटर लिखवाया गया। अगर मैं ऐसा नहीं करता तो मुझे फ्लाइट छोड़नी पड़ती।
एक दंपति ने अपने ही घर के चौबारे में एक साथ फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब सुबह ग्रामीण उठे और दोनों पति-पत्नी को फंदे पर लटका देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक दपति ने
एक सुसाइड नोट छोड़ा है। मृतक दंपति ने अपनी आत्महत्या के पीछे गंभीर कारण बताए हैं। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। पूरी न्यूज पढ़ें
मौसम की ताजा जानकारी (22 से 28 दिसंबर 2025)
इस सप्ताह पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की वर्षा या बर्फबारी की संभावना है।
इस सप्ताह के दौरान हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है।
सिसाय गांव में एक किसान की गेहूं की फसल में स्प्रे कर नष्ट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस को दी है लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पूरी वीडियो देखें
आप सभी को सूचित किया जाता है कि जिस किसी का पुराने वोटर कार्ड बना हुआ है वो सभी अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा ले और आधार कार्ड पर जो डिटेल है वो सभी वोटर कार्ड में करवा ले नही तो आप का वोटर कार्ड डिलीट कर दिया जाएगा जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, फादर नाम, हसबैंड नाम,एड्रेस आदि डिटेल को ठीक करवा ले।
रिश्वतखोरी के मामले में लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा और विनोद कुमार गिरफ्तार
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा, उप योजना अधिकारी, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एवं निर्यात, रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, उनकी पत्नी कर्नल काजल बाली, कमांडिंग ऑफिसर, 16 इन्फैंट्री डिवीजन ऑर्डनेंस यूनिट (डीओयू), श्री गंगानगर, राजस्थान और अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश और रिश्वतखोरी आदि के आरोपों पर मामला दर्ज किया गया है। विनोद कुमार ने उक्त कंपनी के इशारे पर 18.12.2025 को लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को 3 लाख रुपये की रिश्वत दी।
श्री गंगानगर, बेंगलुरु, जम्मू और अन्य स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। दिल्ली स्थित लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा के घर की तलाशी के दौरान 3 लाख रुपये की रिश्वत राशि, 2,23,000 रुपये नकद और श्री गंगानगर स्थित उनके घर से 10,00,000 रुपये नकद तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। नई दिल्ली स्थित लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा के कार्यालय परिसर में भी तलाशी,
आज भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
_U19 एशिया कप में आज भारत-पाकिस्तान एक बार फिर आमने सामने भिड़ेंगी। आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली भारतीय टीम ग्रुप ए के सभी मैच जीतकर पाकिस्तान से आगे टॉप पर रही। पाकिस्तान को ग्रुप चरण में एकमात्र भारत के खिलाफ हार मिली थी। भारत ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में श्रीलंका को आठ विकेट से हराया था। वहीं पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
बड़ी खबरें एक नजर में
लखनऊ- SIR को लेकर आज बीजेपी की अहम बैठक, सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक में रहेंगे मौजूद, प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी होंगे शामिल, दोनों डिप्टी सीएम भी बैठक में रहेंगे, सभी वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया, विधायक और सांसद बैठक में शामिल होंगे, SIR का काम समय पर पूरा करने पर जोर, कटने वाले नामों के सत्यापन पर चर्चा, कोई भी मतदाता न छूटे, इस पर फोकस
लखनऊ- युवा सहकार सम्मेलन, यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो, आज सीएम योगी करेंगे एक्सपो का शुभारंभ, आज सुबह 11 बजे कार्यक्रम में पहुंचेंगे सीएम, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम का आयोजन
हापुड़- दलित मजदूर पर किया अमानवीय अत्याचार, जबरन शराब पिलाकर कराई मजदूरी, जाति सूचक शब्दों से मजदूर को किया अपमानित, मजदूरी से मना करने पर बढ़ी हैवानियत, मजदूर को गुड़ की कढ़ाही में फेंकने का आरोप, गंभीर रूप से झुलसा मजदूर सूरजपाल, अस्पताल में चल रहा है इलाज, मजदूर की पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज, थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र का मामला
बदायूं- रेगालिया गार्डन कॉलोनी में वारदात, 4 लोगों ने महिला को कब्जे में लिया, घर के अंदर महिला को बंधक बनाया, अलमारी में रखे जेवरात लूटे, सोने-चांदी के आभूषण ले गए आरोपी, एक लाइसेंसी पिस्टल भी लूटी, घटना के बाद आरोपी फरार, थाना सिविल लाइन क्षेत्र का मामला
कन्नौज- 25 हजार का फरार ईनामिया अभियुक्त अरेस्ट, पुलिस अभिरक्षा से जेल के बाहर से हुआ था फरार, अभियुक्त के पास से तमंचा व कारतूस बरामद, नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोपी, करीब एक माह पहले हुआ था गिरफ्तार, कोर्ट पेशी के बाद जेल ले जाते वक्त हुआ था फरार, सिद्धिविनायक गेस्ट हाउस के पास से पकड़ा गया
प्रयागराज- विष्णु मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, विधायक विजय मिश्रा का बेटा विष्णु मिश्रा, गैंगरेप पीड़िता को धमकी देने का मामला, वाराणसी के जैतपुरा थाने में दर्ज हुआ था केस, पीड़िता ने 12 नामजद, 1 अज्ञात पर केस दर्ज कराया, MLA की बेटी रीमा, सीमा भी आरोपियों में शामिल, जस्टिस की सिंगल बेंच ने विष्णु को दी जमानत
शामली- झिंझाना में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, बदमाशों की गोली से सिपाही भी घायल, बदमाशों से अवैध हथियार बरामद किए, झिंझाना के चौसाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़
बलरामपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में MA छात्रा की मौत, एमएलके पीजी कॉलेज की छात्रा थी मृतका, सीटी पैलेस के पास निजी हॉस्टल में मिली लाश, लाइब्रेरी से लौटने पर रूममेट ने देखा शव, फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए, एमएलके पीजी कॉलेज, बलरामपुर से जुड़ा मामला
रामपुर- राज्यसभा सांसद संजय सिंह आज रामपुर पहुंचेंगे, 11 बजे गांधी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, 12 बजे आसरा कॉलोनी में जनसभा को करेंगे संबोधित, 1 बजे संजय सिंह मीडिया से करेंगे मुलाकात, 3 बजे वोट बचाओ, संविधान बचाओ पदयात्रा का करेंगे शुभारंभ
रायबरेली- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, हादसे में बाइक के उड़े परखच्चे, बाइक में सवार युवक की मौके पर मौत, ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार, लालगंज कोतवाली क्षेत्र की घटना
बलिया- चर्चित आयुष यादव हत्याकांड का मामला, मामले में आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, चेकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में 4 बदमाशों के पैर में लगी गोली, भागते समय पांचवां बदमाश भी गिरफ्तार, कब्जे से बाइक, 2 पिस्टल, कारतूस भी बरामद, उभाव थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़
रायबरेली- पटरी दुकानदार के साथ जमकर मारपीट, आधा दर्जन दबंगों ने जमकर की मारपीट, मारपीट में पटरी दुकानदार को आई चोट, दुकानदार ने पुलिस से की लिखित शिकायत, शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुटी, शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास की घटना
बुलंदशहर- बुलंदशहर में 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर, मुठभेड़ में आज़ाद उर्फ पीटर मारा गया, बदमाशों की फायरिंग में एक सिपाही घायल, अंधेरे का फायदा उठाकर साथी मौके से फरार, फरार बदमाश की तलाश में कॉम्बिंग जारी, कब्जे से पिस्टल, खोखा कारतूस बरामद, बिना नंबर प्लेट की बाइक भी बरामद, देहात थाने की लूट में वांछित था इनामी, मेरठ का रहने वाला था आज़ाद उर्फ ज़ुबैर, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने की पुष्टि
रायबरेली- पुलिस ने शातिर चोर गैंग का किया भंडाफोड़, दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 4 रोड लाइट हुई बरामद, 1082 ग्राम अवैध गांजा भी हुआ बरामद, ऊंचाहार कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी
हापुड़- आज आचार्य प्रमोद कृष्णम आएंगे हापुड़, आज ब्रजघाट में कार्यक्रम में होंगे शामिल, मंत्री अजय टम्टा भी कार्यक्रम में होंगे शामिल, आज पंचम वार्षिकोत्सव कार्यक्रम होगा
दिल्ली- लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा अरेस्ट, CBI ने कर्नल दीपक कुमार शर्मा को पकड़ा, रिश्वतखोरी के मामले में किए गए अरेस्ट, एक निजी व्यक्ति विनोद कुमार भी अरेस्ट, 19 दिसंबर 2025 को दर्ज हुआ था केस, दुबई स्थित कंपनी के इशारे पर रिश्वत लेने का आरोप, 18 दिसंबर 2025 को 3 लाख की रिश्वत दी गई, CBI की छापेमारी में चौंकाने वाली बरामदगी, दिल्ली आवास से 3 लाख रिश्वत, 2.23 करोड़ नकद बरामद, राजस्थान के श्रीगंगानगर से 10 लाख नकद जब्त, कई आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री बरामद, श्रीगंगानगर, बेंगलुरु, जम्मू सहित कई स्थानों पर छापा, नई दिल्ली कार्यालय में तलाशी जारी

