Latest News India Abtak News
देश छोड़ने वालों की संख्या में बढ़ोतरी, मोदी सरकार मौन
भारतीय लगातार देश छोड़ रहे हैं. खासकर 2022 के बाद तो इसमें और भी तेजी आई है. भारत में 2011 से 2024 के बीच 20 लाख से ज्यादा लोगों ने नागरिकता छोड़ी है. इसमें लगभग आधे लोगों ने पिछले पांच सालों में देश छोड़ा है.
शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्र सरकार ने संसद में बताया कि पिछले पांच साल में तकरीबन 10 लाख भारतीय अपनी नागरिकता छोड़ चुके हैं. यानी औसतन हर साल 2 लाख भारतीय नागरिकता छोड़ रहे हैं. इसके पीछे की वजह क्या है और नागरिकता छोड़ने को क्यों मजबूर हैं लोग?
दिल्ली NCR हरियाणा में घना कोहरा: कोहरे का अलर्ट; सरकार की एडवाइजरी| Fog Alert
हिसार एयरपोर्ट को लीज पर देगी सरकार, करोड़ों रुपए की होगी आमदनी
हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को सरकार ने लीज पर देने की तैयारी कर ली है। हरियाणा सरकार के अंतर्गत आने वाले सिविल एविएशन विभाग ने एयरपोर्ट पर बने तीन विशालकाय हैंगर और ऑफिस स्पेस को लीज पर देने के लिए टेंडर जारी किया है।
इन हैंगरों का उपयोग छोटे विमानों की असेंबली, ड्रोन रिसर्च एंड ट्रेनिंग, एयर एम्बुलेंस ऑपरेशन, फ्लाइंग ट्रेनिंग और हेलिकॉप्टर पार्किंग जैसे कामों के लिए किया जा सकेगा। यह आवंटन '5+5+5' यानी कुल 15 साल के लिए होगा, जिसे आपसी सहमति से आगे 5 साल और बढ़ाया जा सकेगा।
यूपी -
बहराइच कोर्ट ने 5 साल की बच्ची से रेप करने वाले अविनाश पांडेय को चौथी बार उम्रकैद की सजा सुनाई है
अविनाश पांडेय इसके पहले भी 3 मासूम बच्चियों का बेहरहमी से रेप कर चुका है। इसी साल तीनों मामलों में उसे उम्रकैद की सजा हो चुकी है।
ये दरिंदा मासूम बच्चियों को टॉफी का लालच देकर ले जाता है और फिर उनके साथ बलात्कार करता है। ये खासकर ऐसी बच्चियों को टारगेट करता था, जो कुछ बता पाने में अक्षम हों। पास्को कोर्ट ने इस दुराचारी पर ढाई लाख का जुर्माना भी लगाया है।
उत्तरप्रदेश के देवरिया कि जहां 65 वर्षीय पुजारी ने 7 वर्षीय मासूम बच्चे को शिकार बनाया, पुजारी बहला फुसलाकर बच्चे को कमरे में ले गया जहां उसने कुकर्म किया।
संसद में सरकार द्वारा पेश जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री पोषण योजना (पूर्व में मिड-डे मील योजना) के अंतर्गत आने वाले स्कूलों की संख्या पिछले पांच वर्षों में घट गई है. वर्ष 2020–21 में जहां 11.19 लाख स्कूल इस योजना के तहत थे, वहीं 2024–25 में इनकी संख्या घटकर 10.35 लाख रह गई है।
टेलीकॉम कंपनियां एक बार फिर टैरिफ बढ़ाने जा रही हैं. अभी पिछले साल जुलाई में टेलीकॉम कंपनियों ने 27% टैरिफ बढ़ाया था.
एक बार फिर Airtel, Jio और Vodafone तीनों मिलकर 20% से अधिक तक टैरिफ में बढ़ोतरी करने जा रहे हैं.
एयरटेल : 28 दिनों वाला अनलिमिटेड 5G प्लान जो 319 का है वो 419 का हो जाएगा. पोस्ट पेड़ 50 GB 449 प्लान की कीमत बढ़कर 539 हो जाएगी.
जिओ : 1.5 GB डेली डेटा 299 वाला 359 तक बढ़ सकता है. 28 दिनों वाला 5G प्लान 349, वो 429 तक बढ़ जाएगा.
वोडाफोन : 28 दिनों वाला 1GB डेली डेटा प्लान 340 वाला 419. 56 दिनों वाला 2GB डेली डेटा प्लान 579 में आता है वो 699 तब हो जाएगा.
एक समय देश में 20 से अधिक टेलीकॉम कंपनियां थीं, MODI जी ने JIO को फायदा पहुंचाने के लिए बाकी कंपनियों को पनपने नही दिया. नतीजा टेलीकॉम सेक्टर में कॉम्पिटिशन खत्म ही गया. अब तीनों कंपनियों की मोनोपोली जनता को लूट रही हैं.
मोदी सरकार में भारत पर विदेशी कर्ज
• 2015: 29.71 लाख करोड़
• 2016: 32.17 लाख करोड़
• 2017: 30.55 लाख करोड़
• 2018: 34.41 लाख करोड़
• 2019: 37.54 लाख करोड़
• 2020: 41.97 लाख करोड़
• 2021: 41.92 लाख करोड़
• 2022: 47.00 लाख करोड़
• 2023: 51.29 लाख करोड़
• 2024: 55.75 लाख करोड़
• 2025: 63.00 लाख करोड़
सोर्स - RBI सोशल मीडिया

