हरियाणा में PPP में त्रुटियों को ठीक करने के लिए फिर लगेगा 3 दिवसीय कैंप
*चंडीगढ़ : News in Hindi
हरियाणा सरकार Haryana PPP update news में दर्ज त्रुटियों को ठीक करने के लिए पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय अभियान चलाएगी. इन त्रुटियों को ठीक करने के लिए पूरे प्रदेश में 28, 29 और 30 अप्रैल को जिला स्तर पर शिविर लगेंगे. जिलों में भी गांव स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा. इन शिविरों के आयोजन की जिम्मेदारी जिला उपायुक्तों व अतिरिक्त जिला उपायुक्तों की होगी.*
*संबंधित जिलों के विधायक और जनप्रतिनिधि यदि इन* *शिविरों में शामिल होना चाहेंगे तो वह उनकी मर्जी पर निर्भर करेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर परिवार पहचान पत्रों में त्रुटियां ठीक करने की मुहिम आरंभ की गई है. पहले भी ऐसे शिविर आयोजित किये गये थे जिनमें लाखों लोगों का डाटा ठीक किया गया था.*
*सीएम के दिल के करीब है ये योजना*
*बता दें कि फिर से कैंप इस वजह से लगाए जा रहे हैं क्योंकि परिवार पहचान पत्रों की त्रुटियों को विपक्ष बड़ा मुद्दा बनाता रहा है जबकि परिवार पहचान पत्र योजना मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिल के बेहद करीब है. हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना के अंतर्गत 14 अंकों के विशिष्ट पहचान पत्र का उद्देश्य नागरिक केंद्रित सेवाओं के वितरण के साथ- साथ भ्रष्टाचार को कम करने और राज्य के नकली लाभार्थियों का पता लगाने में पारदर्शिता प्रदान करना है.*
*सर्वर डाउन की अक्सर रहती है समस्या*
*आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि पहले जब परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिलों में कैंप लगे थे तब साइट डाउन की समस्या की वजह से लोग काफी परेशान रहे. ऐसे में अब देखा जाएगा कि जब फिर से कैंप लगते हैं तो सर्वर डाउन की समस्या आती है या नहीं? क्योंकि सर्वर डाउन की वजह से कैपों का लाभ लोग नहीं उठा पाते हैं. इस बार सरकार का कहना है कि ऐसी समस्या नहीं रहेगी.*

