Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

Ab Tak Hisar news : कोविड से हिसार की महिला की मौत |

 Hisar's woman died of Kovid


कई गंभीर बीमारियों से थी ग्रस्त


डॉक्टरों के प्रयासों के बाद भी नहीं बची जान


अब तक न्यूज हिसार / सुनील कोहाड़ 

हरियाणा में कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला जारी है। हालांकि 10 दिनों में संक्रमण की रफ्तार में 75 फ़ीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है लेकिन कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है। सिविल अस्पताल हिसार से महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में गंभीर हालत में रेफर की गई हिसार निवासी एक महिला की वीरवार की सुबह 7 बजे कॉविड के चलते मृत्यु हो गई।










महाविद्यालय के प्रशासनिक निदेशक डॉ आशुतोष शर्मा ने बताया कि कोरोना की एक गंभीर मरीज को कल शाम साढ़े चार बजे हिसार के नागरिक अस्पताल से महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। अग्रोहा आने के बाद मरीज को कॉविड वार्ड में भर्ती कर उसकी गंभीर अवस्था देखते हुए वेंटिलेटर पर लेकर तत्काल इलाज की सुविधा दी गई। मरीज की मेडिकल हिस्ट्री काफी बुरी थी और वह पहले से ही कई गंभीर रोगों से ग्रस्त थी। कॉलेज प्रशासन और डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद महिला की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ और 4मई को सुबह सात बजे उसकी मौत हो गई।










डॉ आशुतोष शर्मा ने बताया कि जब महिला को अग्रोहा मेडिकल में भर्ती किया गया तब महिला के शरीर में खून की कमी थी, उसे निमोनिया, मल्टीपल ऑर्गन फैलियर और लंबे वक्त तक बिस्तर पर रहने के कारण शरीर में जगह जगह घाव के अलावा और भी गंभीर बीमारियां थी जिसके चलते वह रिकवर नहीं कर पाई और डॉक्टरों की कोशिशों और इलाज के बावजूद उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ।












वहीं मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ राजीव चौहान ने बताया कि करोना के प्रति अभी भी हमें सजग रहना होगा। वे लोग जो पहले ही किसी बीमारी से जूझ रहे हैं उनके लिए करोना अभी भी खतरनाक है। इसीलिए ऐसे लोगों को अभी भी कोरोना के नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 1% पर स्थिर है और हालात नियंत्रण में और बेहतर हैं लेकिन फिर भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। इसीलिए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही हमें सजग रहना है।










जिले में कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले आए सामने
हिसार,
    डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि वीरवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढक़र 56 तथा रिकवरी रेट घटकर 98.07 प्रतिशत हो गया है।
    उन्होंने बताया कि जिले में 10 लाख 4 हजार 872 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 64 हजार 615 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 63 हजार 370 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814, तीसरी लहर में 45 तथा चौथी लहर में 4 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है।




more news Today


हरियाणा के राजनीतिक इतिहास में चार उपमुख्यमंत्री नहीं कर पाए पूर्ण कार्यकाल | क्या दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री के रूप में पूर्ण कार्यकाल पूरा कर पाएंगे ?

फतेहाबाद में इंजेक्शन से 3 महीने के बच्चे की मौत, शादी के 19 साल बाद ivf तकनीक से पैदा हुआ था |


हिसार जिले के गांव में पत्नी के प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने महिला को तेजधार हथियार से काटा, पत्नी अपने प्रेमी संग अपने पति के घर के सामने रहती थी लिव इन रिलेशनशिप में |

Ab Tak News Kaithal: कैथल के गांव में सुनार की दुकान पर बैठे हैं पिता पुत्र पर फायरिंग, बेटे के लगी दो गोली, पिता के गले में लगे छर्रे |


Big breaking : हिसार जिले के गांव में कुल्हाड़ी से काटकर दंपति की हत्या, दो बच्चों की मां ने पड़ोसी युवक से कर लिया था प्रेम विवाह |


Ab Tak News : पूर्व सीएम चौटाला का भाजपा जजपा गठबंधन को लेकर बड़ा ब्यान : OP चौटाला ने कहा जल्द टूटेगा गठबंधन |


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us