Delhi NCR news Fake hospital busted in Gurugram, everything from doctor to doctor in hospital was fake, electricity theft in hospital
Abtak online Delhi NCR Gurugram News Today
हरियाणा की मेट्रो सिटी गुरुग्राम ( cyber City in Haryana ) में एक फर्जी डॉक्टर धड़ल्ले से 13 बैड का हॉस्पिटल चला रहा था। किसी ने इसकी सूचना सीएम फ्लाइंग को दी तो सीएम फ्लाइंग ने हॉस्पिटल में छापेमारी कर जब जांच की तो डॉक्टर से लेकर सब कुछ फर्जी पाया गया। छापेमारी के दौरान सामने आया कि हॉस्पिटल में बिजली भी चोरी से डायरेक्ट चालू की हुई थी। सीएम फ्लाइंग ने फर्जी तरीके से अस्पताल चलाने वाले लोगों के खिलाफ बजघेड़ा थाना में मामला दर्ज करें जांच शुरू कर दी है।
ओपीडी की महंगी पर्ची काटकर लगा रहे थे लोगों को चूना
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि बजघेड़ा क्षेत्र में नजफगढ़ रोड पर Anand Hospital के नाम से हॉस्पिटल चला जा रहा है और इसमें डॉक्टर से इलाज करवाने पर महंगी महंगी ओपीडी की पर्ची काटकर लोगों को ठगा जा रहा है। जबकि यहां पर काम करने वाले किसी भी डॉक्टर के पास कोई डिग्री या हॉस्पिटल चलाने की परमिशन नहीं है। जो कि बिना किसी रजिस्ट्रेशन के ही धड़ल्ले से चलाया जा रहा है।
ना डॉक्टर के पास डिग्री, ना ही हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन
सीएम फ्लाइंग कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों से संपर्क किया और एक टीम का गठन कर हॉस्पिटल में छापेमारी कर दी। जब टीम हॉस्पिटल में पहुंची तो हॉस्पिटल में डॉक्टर मरीजों का उपचार कर रहा था। उसकी डिग्री और हॉस्पिटल चलाने का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मांगा तो वह कोई भी कागजात पेश नहीं कर पाया। इसी दौरान टीम ने देखा कि हॉस्पिटल में बिजली मीटर से ना चलाकर फर्जी तरीके से डायरेक्ट चलाई जा रही थी। जब टीम ने हॉस्पिटल का रिकॉर्ड चेक किया तो यहां पर दाखिल होने पर ईलाज करवाने वाले मरीजों के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। इनको यहां पर एक ऑपरेशन थिएटर मरीजों को दाखिल करने के लिए 13 बेड की व्यवस्था एलोपैथिक दवाइयां इत्यादि को अपने कब्जे में लेकर रामबीर, विकास भारद्वाज, मंतु कुमार और नंदकिशोर के खिलाफ बजघेड़ा थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिजली निगम ने लगाया अस्पताल पर जुर्माना
जब सीएम फ्लाइंग की टीम हॉस्पिटल में जांच कर रही थी तो इसी दौरान टीम को हॉस्पिटल में बिजली चोरी करते हुए पाया गया टीम ने इसकी सूचना तुरंत बिजली निगम के अधिकारियों को दी। मिलने पर बिजली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हॉस्पिटल में बिजली चोरी को पकड़ कर हॉस्पिटल्स संचालकों पर हॉस्पिटल के लोड के हिसाब से उन पर जुर्माना लगाया गया है।
पार्टनरशिप में अस्पताल चला रहे थे 4 स्टेट क फर्जी डॉक्टर
सीए फ्लाइंग की जांच में सामने आया है कि यह हॉस्पिटल चार लोग पार्टनरशिप में चला रहे थे। जिनमें उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला निवासी विकास भारद्वाज, झारखंड निवासी मंतु कुमार, मध्यप्रदेश के भिंड जिला निवासी रामबीर और वेस्ट दिल्ली निवासी नंदकिशोर शामिल हैं। पिछले काफी समय से बिना किसी डिग्री, बिना रजिस्ट्रेशन के हॉस्पिटल को फर्जी तरीके से चलाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।


