Ab Tak News Hisar farmers-labourers protest on toll in support of players at badopatti toll
*संयुक्त किसान-मजदूर मोर्चा,बाडोपट्टी टोल*
अब तक न्यूज हिसार / सुनील कोहाड़
जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने पर देर रात दिल्ली पुलिस ने हंगामा किया है।पहलवानों का आरोप है कि कुछ पुलिस वालों ने शराब पीकर हंगामा किया है।एक पहलवान का सर फोड़ दिया गया है, उसको हॉस्पिटल ले जाया गया है।
संयुक्त किसान-मजदूर मोर्चा,बाडोपट्टी टोल इस तानाशाही और अलोकतांत्रिक घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है। सभी किसान-मजदूर साथियों बीजेपी सरकार की क्रुरुता और तानाशाही का डटकर मजबूती से विरोध करें।देश की आन-बान-शान खिलाड़ियों के साथ ऐसी बदसलूकी किसान-मजदूर किसी भी सुरत में सहन नहीं करेगा।ये देश कि बेटियों का अपमान है पूरे देश का अपमान है।
किसान नेता राजूभगत ने कहा कि बाडोपट्टी टोल कमेटी खिलाड़ियों के समर्थन में पूरे तन-मन-धन के साथ है बीजेपी सरकार खिलाड़ियों को अकेला ना समझे किसान-मजदूर इनके साथ है।अगर खिलाड़ियों को जरा सी भी पुलिस कि तरफ से परेशान करने की कोशिश कि तो किसान-मजदूर कोई भी कुर्बानी देने से पिछे नहीं हटेंगे। हमारे किसान साथी पुलिस ने हिरासत में रखें है उनको तुरंत प्रभाव से रिहा करे वरना किसान-मजदूरों ठोस कदम उठाएंगे।
आज इस मौके पर पर राजूभगत सरसौद, नरेश भ्याण, सरदानन्द राजली, धोला जेवरा, रोहतास राजली, बलवान बैनीवाल, मास्टर धूपसिंह, सत्यवान खेदड़, रामकेश नैन, सितेंद्र श्योराण, ईश्वर वर्मा, तेजबीर पुनिया, विकास ढ़ाडा आदि शामिल रहे।
*संयुक्त किसान-मजदूर मोर्चा,बाडोपट्टी टोल*

