Ab Tak News Hindi Which candidate got how many votes in Madha Pacs election, who won
तहलका न्यूज हिसार / सुनील कोहाड़
दि माढ़ा पैक्स लिमिटेड माढ़ा प्रबंधक कमेटी का चुनाव ( PACS Election ) शनिवार को करवाया गया। PACS Election चुनाव रिटिंनिंग अधिकारी के रूप में हांसी सोसायटी के सहायक रजिस्ट्रार सत्यवान को नियुक्त किया गया था। प्रबंधक कमेटी के चुनाव ( PACS Election ) को लेकर गांव माढ़ा, माजरा, पाली और राजपुरा गांव में मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस चुनाव में 2 महिलाओं से 10 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। इन प्रत्याशियों में 1986 से लगातार जीत हासिल करने वाले अमरिक सिंह पाली भी शामिल हैं। वहीं गांव राजपुरा के जयपाल और उसकी पत्नी ने भी इस चुनाव में जीत का डंका बजाया।
Madha Pacs लिमिटेड माढ़ा प्रबंधक कमेटी के PACS Election के लिए मतदान केंद्र 1 माढ़ा, 2 माजरा, 3 पाली और राजपुरा को मतदान केंद्र 4 बनाया गया था। चारों गांव के मतदाताओं ने अपने अपने गांव में मतदान किया। जबकि राजपुरा के मतदान केंद्र पर ढाणी ब्राह्मणन और गुज्जरवाड़ा के मतदाताओं ने भी मतदान किया। 5 साल में होने वाले मतदान में सन 1986 से सहकारी समिति बैंक सोसाइटी और PACS Election जीतने वाले अमरिक सिंह पाली लगातार इस बार भी विजय घोषित हुए और सबसे अधिक मतों से जीतने का रिकॉर्ड भी प्राप्त किया। गांव माजरा के दिलबाग सिंह लगातार दूसरी बार PACS Election जीतने में सफल रहे। इस चुनाव में गांव राजपुरा से जयपाल और उसकी पत्नी नैना चुनाव मैदान में उतरे हुए थे। जयपाल ने 127 मतों से जीत हासिल की तो उसकी पत्नी नैना ने मात्र 21 मत हासिल कर PACS Election जीत का परचम लहराया।
इन्होंने चुनाव में ठोकी थी ताल
PACS Election अमरिक सिंह पुत्र रतन सिंह गांव पाली ने सामान्य श्रेणी से कृषक, कृष्ण पुत्र अभेराम गांव माढ़ा ने सामान्य श्रेणी कृषक, कृष्ण पुत्र नौरंग गांव राजपुरा ने सामान्य श्रेणी गैर कृषक, जयपाल सिंह पुत्र माया राम गांव राजपुरा ने सामान्य श्रेणी कृषक, जयबीर पुत्र दलीप सिंह गांव माजरा ने सामान्य श्रेणी कृषक, जीवनी पत्नी रणबीर गांव माढ़ा ने पिछड़ा वर्ग से गैर कृषक, दिनेश पुत्र उमेद गांव माढ़ा ने सामान्य श्रेणी कृषक, गांव माजरा के दिलबाग सिंह पुत्र हवा सिंह ने सामान्य श्रेणी कृषक, धर्मबीर पुत्र मांगें राम गांव माजरा ने अनुसूचित जाति गैर कृषक, नैना देवी पत्नी जयपाल सिंह गांव राजपुरा ने सामान्य श्रेणी कृषक, बलबीर पुत्र अमर सिंह गांव माढ़ा ने अनुसूचित जाति कृषक, रणबीर पुत्र धर्म सिंह गांव माजरा ने पिछड़ा वर्ग कृषक, रामबिलास पुत्र रिसाल सिंह गांव माजरा ने सामान्य श्रेणी कृषक, रोशनी पत्नी प्रकाश गांव माजरा ने सामान्य श्रेणी गैर कृषक, विनोद पुत्र बीरसिंह गांव माजरा ने सामान्य श्रेणी कृषक, विरेश पुत्र हवा सिंह गांव पाली ने अनुसूचित जाति गैर कृषक, सतीश पुत्र धर्मपाल गांव राजपुरा ने सामान्य श्रेणी कृषक, संदीप पुत्र प्रकाश ने गांव माजरा ने सामान्य गैर कृषक, सुरेश पुत्र हवा सिंह ने सामान्य श्रेणी कृषक, शिवपाल पुत्र रामस्वरूप गांव माजरा ने पिछड़ा वर्ग गैर कृषक के तौर पर चुनावी दंगल में उतरे हुए थे।
जाने जीतने वाले किस उम्मीदवार को PACS Election किस गांव से कितने वोट मिले
प्रत्याशी बूथ 1 2 3 4 कुल मत
अमरिक सिंह 10 3 217 11 241
कृष्ण 130 10 8 20 168
जयपाल 02 01 -- 124 127
जयबीर 01 91 02 03 97
दिनेश 140 -- 13 03 156
दिलबाग 01 145 13 07 166
नैना देवी -- --- 09 12 21
विरेश -- --- 25 04 29
शिवपाल -- 61 -- 01 62
जीवणी 41 07 06 01 55
ये उम्मीदवार हारे PACS Election, जाने किस बूथ से कितने मिले वोट
कृष्ण --- --- ---- 24 24
धर्मबीर -- 01 --- --- 01
बलबीर 01 -- --- --- 01
रणबीर -- 01 -- -- 01
रामबिलास -- 87 03 -- 90
रोशनी -- 34 -- -- 34
विनोद 01 80 11 03 95
सतीश 02 -- 01 71 74
संदीप -- 01 -- -- 01
सुरेश 01 01 --- -- 02
ने गांव माढ़ा से 10, माजरा गांव से 3, गांव पाली से 217 और गांव राजपुरा के बूथ से 11 मत हासिल कर जीत हासिल की। वहीं गांव माढ़ा के पूर्व सरपंच रहे कृष्ण बूथ नंबर एक से 130, बूथ नंबर दो पर

