Ab Tak News hisar Registry being done in illegal colony in Hisar
नगर निगम ने तहसील कार्यालय को पत्र लिख किया सूचित
अब तक न्यूज हिसार / सुनील कोहाड़
, हिसार शहर में काटी जा रही अवैध कालोनी में रजिस्ट्री हो रही है। रजिस्ट्री करवाने के बाद नगर निगम में पहुंच रहे लोगों को निगम की तरफ से एनडीसी देने से इन्कार किया जा रहा है। साथ ही तहसील कार्यालय को भी निगम ने पत्र लिखकर सूचित किया है कि अवैध कालोनी में रजिस्ट्री हो लोग उनके पास आ रहे हैं। यह मुद्दा नगर निगम की वैरियर्स टैक्स एंड फीस सब कमेटी की बैठक में उठा। अब निगम आयुक्त ने भी शहर के लोगों से अवैध कालोनी में किसी प्रकार से प्रापर्टी नहीं लेने का आह्वान किया है।
शहर के काफी इलाकों में पुराने समय में अवैध कालोनी काट गई। उस कालोनी में तेजी से घर बने लेकिन उसको सरकार की तरफ से अभी वैध घोषित नहीं किया गया। को-आपरेटिव सोसायटी या बिना किसी इजाजत के एग्रीकल्चर लैंड पर प्लाट काटने के बाद लोग खसरा नंबर ले जाकर तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री करवा रहे हैं। उस रजिस्ट्री के जरिये लोगों की तरफ से नगर निगम में एनडीसी के अप्लाई किया गया तो उनकी तरफ से उसे देने से मना कर दिया गया। उसका कारण था न तो वैध कालोनी के रूप में वह अप्रूव्ड हुई न ही सरकार को उस जमीन का टैक्स दिया गया।
अधिकारी बोले, नवदीप कालोनी का कुछ हिस्सा अवैध
एचटीएम कालोनी, आदर्श नगर, प्रोफेसर कालोनी, शिव कालोनी का कुछ हिस्सा अवैध घोषित है। उसमें एक मकान की एनडीसी को लेकर पार्षद पिंकी शर्मा ने अपनी बात रखी गई। उनका कहना था कि जिस व्यक्ति की तरफ से यह एनडीसी मांगी जा रही है उसकी रजिस्ट्री है। उसके पड़ोसी को एनडीसी दे दी गई जबकि उसे मना किया जा रहा है। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया की कालोनी अवैध है वह एनडीसी नहीं दे सकते।
लोगों को चाहिए कि वह अवैध कालोनी में अपना प्लाट न लें। वैध कालोनी मैं प्लाट लेने पर उनको कहीं भी दिक्कत नहीं आएगी। अवैध कालोनी में किसी को भी एनडीसी जारी नहीं की जाएगी। अवैध कालोनी की कुछ रजिस्ट्री का रिकार्ड उनके सामने आया तो तहसील कार्यालय को निगम ने पत्र लिखकर अवगत करवा दिया है।

