Ab Tak News hisar Main accused arrested for demanding ransom of 10 crores from Ram Chaat Bhandar operator
अब तक न्यूज हिसार / सुनील कोहाड़
हिसार राजगुरु मार्केट स्थित राम चाट भंडार के मालिक से दिनदहाड़े दस करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर ले चुकी है। मुख्य आरोपित पर हत्या प्रयास लूटपाट सहित दर्जन भर मामले दर्ज हैं। उन्होंने फिरौती मांगने की यह योजना राजस्थान में 16 मई 2023 को बनाई थी।
हिसार सीआईए पुलिस टीम ने राजगुरु मार्केट हिसार स्थित राम चाट भंडार संचालक से 10 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में मुख्य आरोपी हिंदवान निवासी अनिल को थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 387/34 व आर्म्स एक्ट के तहत अंकित अभियोग संख्या 360 दिनाक 17.05.2023 में गांव हिंदवान से गिरफ्तार किया गया है।
मामले में जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक मांगे राम ने बताया कि राम चाट भंडार से फिरौती मांगने के मामले का मुख्य शाजिसकर्ता गांव हिंदवान निवासी अनिल है। आरोपी अनिल 2016 से अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और आरोपी पर हत्या प्रयास, लूटपाट, छीना झपटी और लड़ाई झगड़े के दर्जन भर मुकदमे दर्ज है। अभी लगभग 15 दिन पहले ही आरोपी लड़ाई झगड़े के मुकदमे में जमानत पर रिहा हुआ है। अभियोग में पहले से गिरफ्तार आरोपी नसीब, तरुण और जोगिंदर उर्फ जस्सी अनिल से मिलने जेल में आते थे। अनिल ने उपरोक्त तीनों और कैमरी रोड हिसार निवासी संदीप उर्फ दीपा के साथ मिलकर राम चाट भंडार संचालक को जान से मारने की धमकी देकर 10 करोड़ रुपए फिरौती मांगने की योजना राजस्थन में 16.05.2023 को बनाई।
उपरोक्त अभियोग में पहले से गिरफ्तार तीन आरोपी तरुण, जोगिंदर उर्फ जस्सी और नसीब तीन दिन के पुलिस रिमांड पर है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल और हथियार बरामद किए है। आरोपी अनिल से पूछताछ जारी है उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

