Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

मिलकपुर में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को ग्रामीणों ने लौटाया बेरिंग |

 Ab Tak News Hindi : hisar news hindi today villagers returned Bering to team that went to catch electricity theft in Milakpur village 

ग्रामीणों ने दी चेतावनी : भविष्य में गांव में छापेमारी करने आए तो बना लेंगे बंधक |

अब तक न्यूज नारनौंद : सुनील कोहाड़ 


बिजली निगम द्वारा बिजली की चोरी पकड़ने के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत बिजली निगम की टीम गांव मिलकपुर में बिजली चोरी को पकड़ने के लिए बिजली विभाग की टीम को ग्रामीणों ने बैरिंग लौटा दिया और चेतावनी दी कि अगर भविष्य में गांव में प्रवेश न करें। अगर भविष्य में गांव में छापेमारी करने आए तो बंधक बना लिया जाएगा।










शनिवार की सुबह बिजली विभाग की टीम गांव मिलकपुर में बिजली की चोरी पकड़ने के लिए गांव में पहुंची तो ग्रामीणों को इसका पता चल गया। थोड़ी देर में पूरे गांव के लोग इकट्ठे हो गए और बिजली विभाग के कर्मचारी व पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने वापस भेज दिया। उनको कहा कि सीधे किसी के घरों में ना घुसे अगर कोई भी ग्रामीण चोरी करता हुआ पाया जाता है तो गांव के सरपंच नंबरदार को साथ लेकर उसके घर पर पहुंचे। साथ ही उन को चेतावनी दी कि भविष्य में वह इस गांव में ना आए क्योंकि पूरा गांव बिजली के बिल भरता है। उसके बावजूद भी बिजली के कर्मचारी गांव में बिजली की सुविधाओं से ग्रामीणों को वंचित रखते हैं। खेतों में जितने भी ट्रांसफार्मर हैं। सभी में तेल खत्म है और वह खराब भी रहते हैं। शिकायत करने के बावजूद बिजली कर्मचारी उनको ठीक करने के लिए नहीं पहुंचते। जिसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।














 बिजली विभाग की टीम के सभी कर्मचारी गांव से वापस लौट आए और उन्होंने किसी भी प्रकार की कोई कहीं शिकायत नहीं की। भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक प्रधान रणधीर सिंह मिलकपुर ने बताया कि बिजली कर्मचारी गांव में चोरी पकड़ने के लिए आए थे तो ग्रामीणों ने उनको वापस भेज दिया। सोमवार को एसडीएम से मिलकर शिकायत की जाएगी और ज्ञापन भी देंगे की गांव में जितने भी ट्रांसफार्मर हैं। उनमें तेल की कमी है। जिसके कारण वह खराब पड़े रहते हैं। और ग्रामीणों को बिजली की काफी किल्लत रहती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us