Hisar Ab Tak News Hindi One arrested for cheating Rs 1 lakh 40 thousand in name of getting job in shipping company
HISAR news Today हिसार साइबर थाना पुलिस ने शिपिंग कंपनी में नोकरी दिलाने के नाम पर 1 लाख 40 हजार रुपए ठगने के मामले में एक ओर आरोपी बालावाल, जयपुर राजस्थान निवासी अशोक कुमार को थाना साइबर हिसार में आईपीसी की धारा 406/420 के तहत अंकित अभियोग संख्या 1 दिनाक 30.01.2023 में गिरफ्तार किया गया है।
उप निरीक्षक गुरमिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी अशोक कुमार लोगो के पास मर्चेंट नेवी में नोकरी दिलाने को लेकर फोन करता था और फेसबुक पर विज्ञापन में इसने अपना व्हाट्सएप नंबर दे रखा था। मामले में शिकायतकर्ता अभिषेक ने अशोक कुमार के साथ ही फोन पर बात की थी। इस काम के लिए यह ठगी गई धनराशि में से 50 प्रतिशत हिस्सेदारी लेता था। आरोपियों ने फेसबुक पर किसी शिपिंग कंपनी में ज्वाइनिंग का विज्ञापन एक व्हाट्सएप नंबर सहित पोस्ट किया और उसी नंबर पर शिकायतकर्ता अभिषेक के दस्तावेज मगवाए। फिर सिलेक्शन को लेकर एक झूठी कन्फर्मेशन भेजी कि आपका सिलेक्शन हो गया है। साथ ही सर्विस चार्ज के रूप में 1 लाख 40 हजार रुपए लिए। पैसे मिलते ही अभिषेक को फर्जी कॉन्ट्रैक्ट लेटर, इमिग्रेशन, नाविक एम्प्लॉयमेंट लेटर आदि प्रदान किया। अभिषेक द्वारा पूछताछ में अलग अलग तरह से बहाने बना जैसे shipping की साइट ओपन नहीं हो रही, अगले 7 से 10 दिन उसकी ज्वाइनिंग करवा देगें, ऐसा कहते हुए फोन बंद कर दिया। उपरोक्त अभियोग में पहले एक आरोपी रामराज को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी अशोक कुमार से आगामी पूछताछ जारी है इसे आज पेश अदालत कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अभियोग में आगामी जांच जारी है।
उल्लेखनीय है कि थाना साइबर हिसार में हिसार निवासी युवक अभिषेक ने फेसबुक पर नॉर्थन विगोर नामक शिपिंग कंपनी में ज्वाइनिंग का विज्ञापन दिखा 1 लाख 40 हजार की ठगी के बारे में शिकायत दी थी।

