Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में लगी आग | करीब 100 एकड़ फसल जलकर राख | Wheat field fire due to short circuit | about 100 acres of crop burnt to ashes |

 


Ab Tak online news: हरियाणा न्यूज़


 पश्चिमी विक्षोभ के असर से आई आंधी के कारण सोनीपत जिले के गांव का कथूरा बिजली की लाइन में सर्किट हो गया जिसके कारण खेतों में खड़ी फसल में आग लग गई और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके कारण किसानों की दर्जनों एकड़ फसल जलकर राख हो गई। सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है। हरियाणा के कुछ जिलों में हुई बारिश के कारण मंडियों खेतों में पड़ा किसानों का पीला सोना भीग गया। बारिश के असर के कारण मंडियों में गेहूं की खरीद उठान नहीं हो पाया इससे किसान काफी परेशान नजर आए। 








आग पर काबू पाने में किसानों और दमकल कर्मियों के छूटे पसीने 

गांव का कथूरा के किसानो ने बताया कि बुधवार की देर रात अचानक से बदला हुआ। किसानों ने आशंका जताई है कि आंधी के दौरान खेतों से गुजर रही बिजली की लाइनों में शॉर्ट सर्किट हो गया और सर सर्किट की वजह से उनके गेहूं के खेत में आग लग गई। रात के समय जब किसानों को खेतों में आग की लपटें उठती देखी तो ग्रामीणों की तरफ दौड़ पड़े और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।  किसानों ने खेतों में अपने ट्यूबवेल चला दिए और आग पर काबू पाने की कोशिश की। ‌ तेज हवा के साथ-साथ आग भी तेजी से भड़कते हुए आगे बढ़ रही थी। आग पर काबू पाने में किसानों को काफी परेशानी हो रही थी और करीब आधे घंटे के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। किसानों ने बताया कि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दर्जनों किसानों की करीब 100 एकड़ फसल जलकर राख हो चुकी थी। पीड़ित किसानों ने सरकार व प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है। 










बिजली निगम के अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप 

गांव के सरपंच नवीन ने बताया कि खेतों से बिजली की लाइनें गुजर रही हैं उनके तारे काफी डिलीवर पुरानी हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने बार-बार बिजली निगम के कर्मचारियों से गुहार लगाने के बावजूद भी तारों को नहीं बदला गया और ना ही कसे गए।‌ किसानों का आरोप है कि तेज हवा के कारण बिजली के तार आपस में टकराने के कारण उनके खेतों में आग लगी है सरकार को बिजली निगम के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। 







इन किसानों की जली गेहूं की फसल 

किसानों ने बताया कि कथूरा गांव के खेतों में लगी आग के कारण किसान कुलदीप की डेड एकड़, किसान दीपक की 3 एकड़, जगबीर की करीब 4 एकड़, सोमबीर की 2 एकड़, दलवीर और जगत सिंह की करीब 3 एकड़, सुरेंद्र की 12 एकड़ रामकिशन की 9 एकड़, धर्मबीर की 4 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। 








विधायक ने गांव का दौरा कर पीड़ित किसानों को बंधाई ढ़ांढसा 

बरोदा हल्के से विधायक इंद्रराज नरवाल पीड़ित किसानों की सुध लेने के लिए गांव में पहुंचे और उन्होंने आगजनी से किसान के नुकसान ओं का निरीक्षण किया। विधायक ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए क्योंकि पहले मौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था वहीं अब आगजनी के कारण गांव कथूरा के दर्जनों किसानों की फसल जलने से उन पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। किसानों को मुसीबत से बाहर निकालने के लिए सरकार को उनकी आर्थिक सहायता करने के लिए वह देने का ऐलान करना चाहिए। 










सुबह तीन बजे लगी खेतों में आग 

दमकल विभाग के कर्मचारी रमेश ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 3 बजे सूचना मिली थी कि गांव कथूरा के खेतों में आग लगी हुई है सूचना मिलते ही वह दमकल विभाग की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गए थे। तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू पाने में काफी परेशानी होगी लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us