Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

नारनौंद क्षेत्र के गांव में लगी भीषण आग,, आग की ऊंची लपटें देख दो गांव के ग्रामीणों की अटकी सांसें !

 Haryana Hisar news Fire broke out fields Madha village of Hisar district, high flames created panic among people Rajpura Madha village.


अब तक न्यूज, हिसार / सुनील कोहाड़ 

हरियाणा के हिसार जिले के गांव माढ़ा के खेतों में बीती देर रात अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। तेज आंधी में आग एकदम से पूरी तरह से भड़क गई और तेजी से फैलती जा रही थी। आग लगने की सूचना लगते ही ग्रामीणों की तरफ दौड़ पड़े और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। वहीं ओके पर दमकल विभाग की गाड़ी भी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कई एकड़ में गेहूं के खाने जलकर राख हो चुके थे गनीमत रही कि आसपास के खेतों में गेहूं की फसल की कटाई की जा चुकी थी। 











सरकारी स्तर पहली बार मनाया गया संत धन्ना भगत जयंती महोत्सव, उप राष्ट्रपति ने की शिरकत |

फायर कर्मियों और किसानों ने मिलकर पाया आग पर काबू

मिली जानकारी के मुताबिक नारनौंद क्षेत्र के गांव माढ़ा व राजपुरा गांव के बीच खेतों में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। ‌ आग लगने की सूचना मिलते ही दोनों गांव के किसान और ग्रामीण खेतों की तरफ आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। कोई ट्रैक्टर से खेतों की जुताई कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा था तो कोई स्प्रे करने वाली टंकी से पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाने में जुटा हुआ था। तेज आंधी चलने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका और इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी। दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक किसान अमित पुत्र महेंद्र निवासी माढ़ा व दिलबाग नंबरदार सहित आसपास के किसानों के गेहूं के फनी जलकर राख हो चुके थे। 












हिसार जिले में जुआ खेलते हुए 9 युवक काबू , जुआ में लगाई 216550 रुपए बरामद |

समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो गांव में कर जाती प्रवेश

किसान अमित, दिनेश, दिलबाग, मोहित, आशीष इत्यादि ने बताया कि रात को करीब 10 बजे खेतों की तरफ आग लगी हुई दिखाई दी। आग लगने की सूचना उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। किसानों ने बताया कि आग की लपटें 25 से 30 फीट ऊंचाई तक उठ रही थी। आग के इस भयानक रूप को देखकर हर किसी का दिल दहल उठा और आग पर काबू पाने के लिए खेतों को दौड़ पड़े। क्योंकि तेज हवाएं चल रही थी और हवा का रुख बार-बार बदल रहा था। जिसकी वजह से जहां आग लगी हुई थी, उसके दोनों तरफ गांव थे। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता था। क्योंकि थोड़ी ही लापरवाही के कारण आग गांव में प्रवेश कर सकती थी। 











stacking method : किसान ‘स्टैकिंग विधि’ का प्रयोग कर कमाए अच्छा मुनाफा, सरकार दे रही है 50 से 85 प्रतिशत तक सब्सिडी |

पिछले साल छान गांव में लगी आग गांव में कर गई थी प्रवेश


गौरतलब है कि पिछले साल इन्हीं दिनों में बरवाला क्षेत्र के गांव छान में आग लग गई थी और आग गांव में प्रवेश कर गई थी। आप की चपेट में आने से ग्रामीण ही नहीं बल्कि पशु भी झुलस गए थे। आग से बचने के लिए एक महिला छत से भी नीचे कूद गई थी। इस आग पर काबू पाने के लिए बरवाला, हिसार, हांसी, उचाना, जींद से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। आगजनी में भी किसानों की दर्जनों एकड़ की चूड़ी जलकर राख हो गई थी। गांव के पश्चिम में लगी आग और पश्चिमी हवा चलने के कारण आग शेगाव में धुआं धुआं हो गया था और सभी ग्रामीण अपनी जान बचाने के लिए घरों से निकलकर बाहर दौड़ पड़े थे। पशुओं को भी ग्रामीणों ने तालाब में बाड़ दिया था। आग पर काबू पाने के करीब 1 सप्ताह बाद तक गांव से भूमि का गुबार पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया था।




आपके लिए खास खबरें 


शादी के करीब एक सप्ताह बाद दुल्हन फरार, मामला दर्ज |


नारनौंद क्षेत्र के गांव में लगी भीषण आग,, आग की ऊंची लपटें देख दो गांव के ग्रामीणों की अटकी सांसें !


तानाशाही और बेरहम सरकार से प्रदेश का हर वर्ग परेशान - अभय चौटाला |

Morning Top india News Today |

सरकारी स्तर पहली बार मनाया गया संत धन्ना भगत जयंती महोत्सव, उप राष्ट्रपति ने की शिरकत |


हिसार जिले में जुआ खेलते हुए 9 युवक काबू , जुआ में लगाई 216550 रुपए बरामद |


कृषि मंत्री ने नारनौंद व हांसी अनाज मंडी का किया औचक निरीक्षण , अधिकारियों को दिए आदेश !

जानें जेएनवी कक्षा 6 में प्रवेश के लिए किस दिन होगा परीक्षा का आयोजन ! प्रवेश पत्र जारी ।



हिसार में गौशाला में कुल्हाड़ी से काट कर एक व्यक्ति की हत्या, जींद जिले के गांव आसन और हिसार जिले के युवक के खिलाफ मामला दर्ज | देर शाम आसन गांव में पुलिस ने मारी रेड |



शादी समारोह से लौट रहे दो युवकों पर बाइक सवारों ने बरसाई गोलियां, एक की मौत, एक गंभीर |


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us