Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

अमृतपाल सिंह ने किया सरेंडर | Amritpal Singh surrendered |

 Amritpal Singh surrendered


पंजाब। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने सरेंडर कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल ने पंजाब की मोगा पुलिस के सामने सरेंडर किया है. अमृतपाल बीते कई दिनों से फरार चल रहा था. उसने सोशल मीडिया के जरिए कई बार वीडियो जारी किए. कहा जा रहा था कि वो वैशाखी के मौके पर सरेंडर करेगा, लेकिन उसने सरेंडर नहीं किया. पंजाब पुलिस ने देशभर में नेपाल बॉर्डर तक ऑपरेशन चलाए. पंजाब पुलिस के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई.











अमृतपाल सबसे पहले 23 फरवरी को चर्चा में आया था. उसने अजनाला में अपने करीबी को छुड़ाने के लिए हजारों समर्थकों के साथ थाने पर हमला बोल दिया था. इस हमले में 6 पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे. इसके बाद उसने कई टीवी चैनलों में दिए इंटरव्यू में अलग खालिस्तान की मांग की थी. इतना ही नहीं अमृतपाल ने देश के गृह मंत्री अमित शाह को भी धमकी दी थी.अमृतपाल की तुलना खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाले से भी की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिले थे कि अमृतपाल सिंह नशामुक्ति केंद्रों और गुरुद्वारे का इस्तेमाल हथियार जमा करने और युवाओं को आत्मघाती हमले के लिए तैयार करने के लिए कर रहा था. इतना ही नहीं वह प्राइवेट आर्मी आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) बना रहा था. विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के साथ तैयार किए गए डोजियर में दावा किया गया था कि अमृतपाल ISI और विदेशों में रहने वाले खालिस्तान समर्थकों के इशारे पर दुबई से भारत लौटा था. वह मानव बम बनने के लिए युवाओं का ब्रेनवॉश करने में लगा हुआ था।










पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अमृतपाल के मोगा आने की जानकारी उन्हें बिते रात मिल गई थी। रात भर उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत की गई। मुख्यमंत्री मान ने कहा अमृतपाल को हम चाहते हैं तो 18 अप्रेल को ही गिरफ़्तार कर लेते हैं। लेकिन उस दौरान अगर उसकी गिरफ़्तारी होती तो ज़रूर गोलीयां चलती। जो हम नहीं चाहते थे ऐसे में बड़ी ही सूझ-बूझ से अमृतपाल की गिरफ़्तारी की गई है। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में नफ़रत के बीच कभी नहीं पनपेंगे। पंजाब में इस वक़्त अमन और शांति का माहौल बना हुआ है।










उन्होंने कहा कि लोग सुचारु रूप से अपने कार्य में लगे हुए हैं और किसी तरीक़े से कोई अप्रिय घटना अभी तक सामने नहीं आयी है। आज भी सभी ज़िलों के SSP और बड़े पुलिस अधिकारियों से राज्य में अमन शांति को लेकर बातचीत हुई है। हम चाहते हैं कि युवाओं के हाथ में डिग्रियां हो ना कि देश विरोधी ताक़तों के ग्राहक बने। पंजाब देश को लीड करता आया है आगे भी करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us