Haryana news suppress voice former Governor Satyapal Malik, we will shed blood, if we have to be shot, we will eat: Gurnam Chadhuni
सरकार ने सत्यपाल मलिक गिरफ्तारी करके क्रूरता की हदें पार की : गुरनाम चढूनी
नवनियुक्त किसान भवन पानीपत के सचिव नदीम ग़ुज्जर के घर पहुँचकर ईद की मुबारकबाद देने पहुँचे चढूनी
अब तक न्यूज, पानीपत
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चढूनी आज गाँव डाडोला में भाकियू जिला सचिव नदीम ग़ुज्जर के घर ईद की बधाई देने पहुँचे और भाकियू पदाधिकारीयों सहित ग्रामीणों से मुलाक़ात की। जहाँ दिल्ली में पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के साथ गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस द्वारा छोड़े जाने के बाद गुरनाम चढूनी सीधे गाँव डाडोला पहुँचे और इस अवसर पर उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया । उनके साथ भाकियू ज़िलाध्यक्ष सुधीर जाखड़ और सर्वजातीय जन पंचायत के अध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत भी विशेष रूप से शिरकत की ।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चढूनी ने कहा कि देश के सम्मानित पदों पर रह चुके पूर्व गवर्नर की सरकार द्वारा गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि - सरकार ने क्रूरता की हदे पार की हैं, जो भी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बोलता है, सरकार उसको गिरफ्तार करके जेल में डाल देती है । उन्होंने कहा कि आज पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक द्वारा पहले से निर्धारित किसान नेताओं और खाप प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग तय थी और पुलिस द्वारा जिस तरीके से सत्यपाल मलिक और खुद चढूनी सहित अन्य खाप प्रतिनिधियों को बसों में भरकर अलग अलग थाने में रखा गया और वहां प्रोग्राम के टेंट उखाड़े गए, जो कि बेहद शर्मनाक घटना है और किसानों व आमजनता में गुस्सा है ।
गुरनाम चढूनी ने केंद्र की मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि - अगर दुबारा सरकार ने ऐसी कोशिश की तो सत्यपाल मलिक के लिये खून बहाने से भी पीछे नहीं हटेंगे, गोली खानी पड़ी तो खाएंगे और फांसी चढ़ना पड़ा तो चढ़ जाएंगे लेकिन पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान समस्त मुस्लिम समाज को ईद मुबारकबाद दी गयी और कहा कि आरएसएस लोगों को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश करती है, लेकिन हम उनको हरियाणा में पनपने नहीं देंगे ।
इस अवसर पर भाकियू कार्यकारी अध्यक्ष राम सिंह कुण्डू, संदीप एडवोकेट, जिला संगठन सचिव रामबीर झटटीपुर, युवा जिला महासचिव सिमरन मलका, जिला सचिव राजू मलिक, शौकीन गढ़ीबेसिक, वेद दीवाना, अंकित शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें ।
जारीकर्ता :
सुधीर जाखड़
ज़िलाध्यक्ष, भाकियू (चढूनी) पानीपत
7401500000

