Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

किसी का भाई किसी की जान हिन्दी मूवी कब होगी रिलीज | When will Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Hindi Movie release?

 100 से अधिक देशों की 5000 से अधिक स्क्रीन ऊपर एक साथ रिलीज होगी सलमान खान की मूवी किसी का भाई किसी की जान

  When will Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Hindi Movie release?


 Bollywood movie release date



फिल्मी दुनिया में इन दिनों एक फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है क्योंकि ईद के मौके पर Salman Khan Movie : kisi ka bhai kisi ki jaan movie release date 21 April होने वाली है। फिल्मी गलियारों में चर्चा है कि यह फिल्म हिंदुस्तान के अलावा करीब 100 देशों में बड़ी स्क्रीन पर रिलीज होगी और विदेशों में भी धमाल मचाएगी। फिल्मी गलियारों में चर्चा है कि किसी का भाई किसी की जान Shahrukh Khan movie Pathan को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ सकती है। 








kisi ka bhai kisi ki Jaan full movie

21 अप्रैल को देश विदेशों की 5700 स्क्रीनों पर एक साथ रिलीज होगी सलमान खान की मूवी किसी का भाई किसी की जान


मिल रही जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज करने की अंतिम तैयारी चल रही है। सलमान खान की  फिल्म को हिंदुस्तान में हर दिन 16,000 से अधिक शो दिखाए जाएंगे और करीब साडे 4000 स्क्रीन लॉकर एक साथ रिलीज होगी। इसके अलावा kisi ka bhai kisi ki Jaan movie  world 100 से अधिक देशों में भी एक साथ रिलीज होगी और विदेशों की 1200 से अधिक एक साथ अपना जलवा बिखेरेगी।‌ किसी का भाई किसी की जान फिल्म 21 अप्रैल को दुनिया भर की 5700 से अधिक स्क्रीनों पर एक साथ रिलीज होगी। ईद से एक दिन पहले रिलीज हो रही है किसी का भाई किसी का जान फिल्म इलेक्शन के मामले में Shahrukh Khan movie Pathan को पीछे छोड़ सकती है। 














लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर एक्टर रोल में नजर आएंगे सलमान खान


आपको बता दें कि सलमान खान ईद के मौके पर अपनी फिल्में रिलीज करते आए हैं। लेकिन पिछले काफी समय से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हीट नहीं हुई। जिसके कारण पिछले काफी समय से सलमान खान बतौर लीड एक्टर बड़े पर्दे से दूर हो गए थे। परंतु इस फिल्म के द्वारा वह एक बार फिर यह साबित करने की कोशिश कि जिद्दोजहद में जुटे हुए हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में उनसे बड़ा स्टार कोई नहीं है। 












Hisar Excellency the President's visit : महामहिम राष्ट्रपति का हिसार दौरा, दौरे को लेकर सिक्योरिटी, प्रोटोकोल तथा फ्लीट रिहर्सल आयोजित |


मंत्री ने सुनी समस्याएं, अधिकारियों को निर्देश : अधिकारी निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं को तेजी से करवाएं पूरा |








दिपावली पर रीलिज होगी सलमान खान की मूवी टाइगर 3 

सलमान खान की बात करें तो किसी का भाई किसी की जान फिल्म के बाद वो कमान मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही Tiger 3 में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ एक्शन रोल में दिखाई देंगी। इस फिल्म को दीपावली के अवसर पर रिलीज करने की चर्चाएं जोरों से चल रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us