Abtak online news Haryana Hisar news man killed cowshed Hisar, night watchman killed hitting axe
अब तक न्यूज, हिसार / सुनील कोहाड़
हिसार के शांति नगर में स्थित श्री योग भगवान कृष्ण कपिला गौशाला मैं कार्य चौकीदार की बीती रात कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने का मामला संज्ञान में आया है इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है जो मौके पर जाकर जरूरी साक्ष्य जुटाएगी। चौकीदार की हत्या करने वालों ने गौशाला में लगे सीसीटीवी कैमरा के साथ छेड़खानी सामने आई है उसके बाद से गौशाला में कार्य दो युवक मौके से फरार हैं उनकी जांच करने में जुटी हुई है।
फॉरेंसिक टीम जुटी सबूत जुटाने में
मिली जानकारी के मुताबिक शांति नगर स्थित श्री भगवान कृष्ण कपिला गौशाला में सोनू उर्फ योगेश कामरा नाम का व्यक्ति चौकीदार के पद पर कार्य था। बीती रात गौशाला के इंचार्ज अनिल कुंडू अपने घर पर चले गए थे और चौकीदार सोनू हर रोज की तरह चौकीदारी करने के लिए गौशाला में ही सो गया। जब सुबह गौशाला का गेट देर सुबह तक नहीं खुला तो देखा कि सोनू का शव गौशाला के अंदर खून से लथपथ पड़ा हुआ है। की सूचना मिलते ही एचटीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से सबूत जुटाने में लगी हुई है। सोनू की हत्या सर में कुल्हाड़ी मारकर की गई है उसके 2 साथी फरार बताए जा रहे हैं उनका सुराग लगाने में पुलिस जुटे हुए हैं जो कि एक हिसार जिले का रहने वाला तो दूसरा जींद जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।
गौशाला का इंचार्ज पहुंचा तो पता चला हत्याकांड का
आपको बता दें कि शनिवार की सुबह जब गौशाला के अनुसार अनिल कुंडू गौशाला में पहुंचे तो गौशाला का गेट अंदर से बंद था। जब गेट से अंदर जाकर देखा तो सोनू उर्फ योगेश कमरा का सॉन्ग जमीन पर पड़ा हुआ था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
Hisar Excellency the President's visit : महामहिम राष्ट्रपति का हिसार दौरा, दौरे को लेकर सिक्योरिटी, प्रोटोकोल तथा फ्लीट रिहर्सल आयोजित |
मंत्री ने सुनी समस्याएं, अधिकारियों को निर्देश : अधिकारी निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं को तेजी से करवाएं पूरा |
हत्या के बाद से गौशाला में रहने वाले दो लड़के फरार
मृतक के भाई पंकज ने बताया कि करीब 10 साल पहले उसके भाई को पैरालाइसिस हो गया था और उसके बाद से ही उसने गौशाला में चौकीदारी का काम तलाशा था। उसके बाद सही सोनू उर्फ योगेश गौशाला में चौकीदारी का काम करता रहा था। पंकज ने बताया कि उसके भाई सोनू का करीब एक सप्ताह पहले किसी से झगड़ा होने का की जानकारी उन्हें मिली थी। भाई के साथ गौशाला में दो लड़के रहते थे। जिनमें से एक हिसार का रहने वाला अमन सैनी था और दूसरा जींद जिले के गांव आसन का रहने वाला कपिल बताया जा रहा है। उसकी हत्या के बाद सही है दोनों लड़के गौशाला में नहीं मिले। अमन के खिलाफ हत्या प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत पहले से ही मामले दर्ज हैं। वहीं आसन गांव के कपिल पर भी हत्या प्रयास सहित कई मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। उनकी पूरी जन्मकुंडली में जुटी हुई है।
दीवारों पर कई कई फोटो ऊपर तक लगे खून के धब्बे
जिस जगह चौकीदार सोनू की हत्या की गई थी वहां पर दीवारों पर 7 से आठ फीट तक खून ही खून लगा हुआ था। हत्यारों ने सोनू के शरीर पर कई जगह कुल्हाड़ी से वार की है जिनमें उसके सिर, कान पर गहरे घाव मिले हैं।

