Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

सरकार ने वापस लिया 9वीं से 12वीं कक्षा तक दाखिले के लिए तय फीस का फैसला , अध्यापकों को भी मिलेगा स्टेट अवार्ड |

Haryana government withdraws the decision of fixed fees for admission from 9th to 12th class


Haryana government has withdrawn the decision to charge one thousand to three thousand fees for admission in class 9th to 12th.

अब तक न्यूज सिरसा  | 


कक्षा 9वीं से 12वीं में दाखिला लेने के लिए एक हजार से तीन हजार फीस लेने के फैसले को हरियाणा सरकार ने वापस ले लिया है। हालांकि, दाखिला देने से पहले संबंधित स्कूल को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से अनुमति लेनी होगी । साथ ही संबंधित विद्यार्थी को बोर्ड के पोर्टल पर स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट, नए स्कूलों को लेकर होगा सर्वे रिपोर्ट कार्ड और शपथ पत्र देना होगा। यह फैसला हरियाणा निवास पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन वीपी यादव भी थे। पिछले सप्ताह ही बोर्ड ने फीस लेने का फैसला लेते हुए पत्र जारी किया था, जिसका चौतरफा विरोध हुआ।


Jind News Today : जींद पुलिस का सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

Vodafone Idea ने जींद में करवाया 391 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, हिसार जींद जिले के लोगों को जारी किए गए थे सिम कार्ड |

Fatehabad news : फतेहाबाद जिले के दहमन गांव में एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत |

पीपीपी में छेड़छाड़ के बाद हिसार में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का मामला दर्ज |


cdlu admission : सीडीएलयू में प्रवेश परीक्षा से होंगे स्नातकोत्तर के दाखिले |








 बीते दिवस हुई बैठक में इस पर मंथन किया गया और तय की गई फीस के फैसले को वापस ले लिया गया। हालांकि, दाखिले के समय कुछ शर्तों का पालन करना होगा। इनमें स्कूल को बोर्ड से दाखिले के लिए ऑनलाइन अनुमति लेनी होगी और एक माह में यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके अलावा स्कूल बदलने के लिए और दूसरे स्कूल में दाखिले के लिए अभिभावकों को शपथ-पत्र देकर वाजिब कारण बताना होगा। बोर्ड के चेयरमैन वीपी यादव ने कहा कि इससे फर्जीवाड़ा रुकेगा। पहले कई बार एसएलसी लेने के बाद भी स्कूल बच्चे को ऑनलाइन लिव नहीं करते थे, साथ ही अब फर्जी एसएलसी की पहले ही जांच करा ली जाएगी।






अध्यापकों को भी मिलेगा स्टेट अवार्ड 

फैसला लिया गया कि सरकारी अध्यापकों की तर्ज पर अब निजी स्कूलों के अध्यापकों को भी स्टेट अवार्ड दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बैठक में इस मुद्दे को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की और कार्य योजना बनाने को कहा।





बढ़ती आबादी को देखते हुए हरियाणा के शहरी इलाकों में नए स्कूल बनाए जाएंगे। सरकार आवश्यकता अनुसार मानचित्रण के लिए एक सर्वेक्षण करवाएगी। सुपर 100 और बुनियाद कार्यक्रम के केंद्रों बढ़ाने की भी योजना है।




more news Today


हरियाणा के राजनीतिक इतिहास में चार उपमुख्यमंत्री नहीं कर पाए पूर्ण कार्यकाल | क्या दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री के रूप में पूर्ण कार्यकाल पूरा कर पाएंगे ?

फतेहाबाद में इंजेक्शन से 3 महीने के बच्चे की मौत, शादी के 19 साल बाद ivf तकनीक से पैदा हुआ था |


हिसार जिले के गांव में पत्नी के प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने महिला को तेजधार हथियार से काटा, पत्नी अपने प्रेमी संग अपने पति के घर के सामने रहती थी लिव इन रिलेशनशिप में |

Ab Tak News Kaithal: कैथल के गांव में सुनार की दुकान पर बैठे हैं पिता पुत्र पर फायरिंग, बेटे के लगी दो गोली, पिता के गले में लगे छर्रे |


Big breaking : हिसार जिले के गांव में कुल्हाड़ी से काटकर दंपति की हत्या, दो बच्चों की मां ने पड़ोसी युवक से कर लिया था प्रेम विवाह |


Ab Tak News : पूर्व सीएम चौटाला का भाजपा जजपा गठबंधन को लेकर बड़ा ब्यान : OP चौटाला ने कहा जल्द टूटेगा गठबंधन |



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us