Ab Tak online news Haryana news scumbag ran away from police custody, CIA police taken along, pushed and escaped, stir police department
अब तक न्यूज, रेवाड़ी
लिफ्ट देकर लूटपाट करने के मामले में रेवाड़ी सीआईए पुलिस ने एक बदमाश को करीब डेढ़ साल बाद पकड़ने में सफलता हासिल की थी। ने आरोपित को पुलिस रिमांड पर लिया हुआ था और उसे सामान की बरामदगी के लिए उसके घर पर लेकर जा रही थी। जहां पर बदमाश ने पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई कर धक्का देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और चारों तरफ नाकेबंदी करें उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस कस्टडी से भागने का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी करने में जुटी हुई है।
लूटपाट का सामान बरामद करने के लिए घर पर लेकर पहुंची थी पुलिस
रेवाड़ी सीआईए पुलिस की टीम ने लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले जखाला गांव निवासी इंद्रजीत उर्फ मोनू को वीरवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस रिमांड के दौरान उससे लूटपाट की गई नकदी व अन्य सामान बरामद करने के लिए शुक्रवार देर शाम आरोपित को उसके गांव लेकर पहुंची थी। जब पुलिस की टीम उसे लूट का सामान बरामद करने के लिए उसके घर के पास लेकर पहुंची तो उसने पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी और धक्का देकर अपने घर में घुस गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित अपने घर की छत पर चढ़ गया और दूसरी साइड कूदकर फरार हो गया। काफी दूर तक उसका पीछा भी किया लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस कस्टडी से आरोपित के भागने का मामला आग की तरह फैल गया और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
बदमाश को काबू करने के लिए पुलिस ने की चारों तरफ नाकेबंदी
पुलिस ने आरोपित को काबू करने के लिए चारों तरफ नाकेबंदी भी की ताकि अपनी कटी साख को बचा जा सके। लेकिन देर रात तक आरोपित के बारे में पुलिस कोई भी सुराग जुटाने में कामयाब नहीं हुई तो पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कोसली थाना में मामला दर्ज करवाया। सीआईए पुलिस के साथ-साथ कोसली थाना पुलिस ने आरोपित की तलाश में जुट गई।
गाड़ी में लिफ्ट देकर देता था लूट की वारदात को अंजाम
गौरतलब है कि गांव जखाला निवासी इंद्रजीत उर्फ मोनू अपराधी किस्म का व्यक्ति बताया जाता है उसने नवंबर 2021 में धारूहेड़ा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को अपनी कार में लिफ्ट देकर उसे सुनसान जगह पर ले गया था। वहां पर इंद्रजीत ने उसके साथ मारपीट की और उसके नकदी और अन्य सामान लूट कर फरार हो गया था। उसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। सीआईए रेवाड़ी ने उसे काबू करने में सफलता तो हासिल की। पुलिस रिमांड के दौरान उसने काफी वारदातों को कबूल भी कर लिया था। लेकिन लूटी गई नकदी व अन्य सामान बरामद करने के लिए जैसे ही पुलिस को उसके गांव लेकर पहुंची तो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

