Abtak.online Haryana Hisar news Hansi police raids Narnaund and surrounding villages crack down criminals
अब तक आनलाईन न्यूज, हिसार / सुनील कोहाड़
श्रीकान्त जाधव, भा.पु.से. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मण्डल हिसार के निर्देशन व मकसूद अहमद भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक, हांसी के कुशल नेतृत्व में आज पुलिस जिला हांसी ने 4 अपराधिक गैंग (विनोद काणा थुराना, अजीत पहलवान थुराना, दलजीत सिसाये, जितेन्द्र जोगी) व उनके सहयोगियों के ठिकानो पर कुल 24 टीम ( कुल 197 कर्मचारियो सम्मलित) गठित करके 24 रेड रेड करवाई गई। रेड के दौरान निम्नलिखित कार्यवाही की गई :-
(1) गांव थुराना थाना नारनौंद से नवदीप उर्फ दीपक पुत्र दलबीर जाति जाट वासी थुराना के घर से 8.6 ग्राम अफीम बरामद की गई।
(2) कस्बा नारनौंद में रोहतास उर्फ छोटू पुत्र दलबीर जाति जाट वासी महलन पाना नारनौंद के घर से 2 मैगजीन व 2 जिंदा रौंद 7.65 KF व 2 जिंदा रौंद 12 बोर बरामद किए है।
(3) गांव थुराना में अंकित उर्फ धक्कू पुत्र जोगराज जाति जाट वासी थुराना के घर से 7 मैगजीन खाली, 1 जिंदा रौंद 12 बोर, 1 जिंदा रौंद पिस्टल, 1 खाली खोल 12 बोर, 1 खाली खोल 315 बोर बरामद किए है। (कुल 2 रौद जिन्दा व 2 रौंद खाली) इसके अतिरिक्त 22 ATM कार्ड व 7 मोबाईल फोन बिना सिम के भी मिले, जिन्हे अलग से कब्जा से लिया।
(4) गांव नाडा से सुभाष उर्फ काला पुत्र धर्मबीर जाति जाट वासी नाडा के घर से एक खुखरी नुमा चाकू बरामद किया है। इसके अतिरिक्त 2 मोबाईल फोन कब्जा में लिये गये।
इन सभी के विरुद्ध शस्त्र अधिनिय व NDPS अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।
(5) इसके अतिरिक्त हांसी पुलिस की अन्य टीमो द्वारा गांव सिसाये, थुराना, नाड़ा,मिर्चपुर, मोठ, लोहारी राघो व आर्य नगर हांसी में अपराधियों के निवास स्थल पर रेड करके निम्नलिखित सदिग्ध वस्तु/दस्तावेज बरामद किये गये :-
मोबाईल फोन-42,
आधार कार्ड-06,
पास बुक-11,
ATM-32,
वोटर कार्ड-3,
पैन कार्ड-4,
DL-1, मकान
रजिस्ट्री-1 व
फैमली आई.डी.-1 बरामद किये गये। जिनके सम्बध में जांच जारी है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के निर्देश पर भविष्य में भी अपराधिक गैंग, उनके सहयोगियों व पनाह देने वाले व्यक्तियो पर सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा तथा अपराधियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करते हुए उन्हे हतोसाहित किया जाएगा। आमजन में सुरक्षा की भावना बढाई जाएगी और अपराधियो को अपराधिक जीवन छोड़कर मुख्यधारा में लाने के सार्थक प्रयास किये जाएगे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के निर्देशन पर चल रहे सिलिग प्लान व अपराधियों की चैकिग अभियान से अपराध में कमी आई है तथा आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा हुई है। आमजन और अधिक सुरक्षित महसूस कर रहा है।

