Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

Ab Tak news hindi : US unhappy with Irani's chairing of human rights forum | ईरानी के मानवाधिकार फोरम की अध्यक्षता करने से अमेरिका नाखुश

 



वाशिंगटन (एजेंसी)।


अमेरिका के विदेश विभाग ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के सोशल फोरम की अध्यक्षता के लिए एक ईरानी प्रतिनिधि को नियुक्त किये जाने को निराशाजनक बताया है। विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, 'इस पद पर ईरानी राजदूत की नियुक्ति, यह स्पष्ट रूप से बहुत परेशान करने वाला है। इस तरह के एक समूह की अध्यक्षता करने के लिए एक अहंकारी, लगातार मानवाधिकार उल्लंघनकर्ता के प्रतिनिधि की नियुक्ति, जिस फोरम की पहले से ही सीमित उपयोगिता है उसे और को कम करती है। हम निराश हैं फैसला लिया और ईरान का ऐसे निकाय के नेतृत्व के रूप में काम करना उचित नहीं है जिसे मानवाधिकारों के प्रचार और संरक्षण से जुड़ा माना जाता है।







पटेल ने यह भी याद दिलाया कि अमेरिका ने अतीत में इस सोशल फोरम में भाग नहीं लिया था 2015 में इसके निर्माण के समय यह कहते हुए विरोध जताया था कि इसकी उपयोगिता सीमित होगी और लागतों में अतिरिक्त इजाफा होगा। मानवाधिकार परिषद के अध्यक्ष वक्लाव बालेक ने इस सप्ताह की शुरूआत में 2-3 नवंबर को आयोजित होने वाले 2023 सोशल फोरम की अध्यक्षता करने के लिए जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में ईरान के राजदूत अली बहरीन को नियुक्त करने के अपने फैसले की कि परिषद के अध्यक्ष ने यह निर्णय घोषणा की है।



रिश्वत के मामले में ग्राम सचिव की जमानत याचिका 'खारिज


टूरिस्ट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा दे ठगे 81 हजार, 3 महिला सहित 4 पर मामला दर्ज


Jind : अपहरण करके फिरौती वसूलने का आरोपी 5 दिन के रिमांड पर


2016 में की गई घोषणाओं का श्वेत पत्र जारी करें मुख्यमंत्री - MLA


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us