Haryana Ab Tak news Construction work e-digital library started in 900 villages: Deputy CM
उचाना के बस अड्डा के नवीकरण पर खर्च होंगे 70 लाख रुपए
अब तक न्यूज / जसविन्द्र उचाना / जीन्द ।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने | कहा है कि प्रदेश के 900 गाँवों में ई-डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है, जिसमें से उचाना हल्के में पिछले एक वर्ष में एक सौ ई- | डिजिटल लाइब्रेरियां स्थापित की गई हैं। वे आज जींद जिले के गाँव अलिपुरा में जनसभा को संबोधित | कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उचाना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में निरन्तर चहुंमुखी विकास करवाया जा रहा है। निकट भविष्य में उचाना प्रदेश के विकसित क्षेत्रों में शुमार होगा।
रिश्वत के मामले में ग्राम सचिव की जमानत याचिका 'खारिज
टूरिस्ट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा दे ठगे 81 हजार, 3 महिला सहित 4 पर मामला दर्ज
Jind : अपहरण करके फिरौती वसूलने का आरोपी 5 दिन के रिमांड पर
2016 में की गई घोषणाओं का श्वेत पत्र जारी करें मुख्यमंत्री - MLA
उन्होंने बताया कि काफी समय से उठाई जा रही उचाना शहरवासियों की सर्विस लेन की मांग भी पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही उचाना बस अड्डा के नवीनीकरण के लिए भी 70 लाख रुपए परिवहन विभाग द्वारा लोक निर्माण विभाग को दे दिए गए हैं, इस पर अगले महीने में टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को खेल प्रतिभा निखारने के अवसर प्रदान करने हेतु एक बड़े इंडोर खेल स्टेडियम का निर्माण भी करवाया जाएगा, इसके लिए क्षेत्र में तीन प्वाईंट चयनित किए गए है जहां भी सभी प्रकार के मापदण्ड व औपचारिकताएं पूरी होगीं, वहीं एक जगह इस स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र में रग्बी व कबड्डी के खिलाड़ियों को भी उचित खेल सुविधा प्रदान करने के लिए उचाना में खेल नर्सरी बनवाने पर विचार किया जा रहा है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि उचाना हलका के वासियों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है । इसके लिए हाईवे से विपरीत दिशा में लगते 17 गांवों के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 50 करोड़ रुपए की लागत से पाइप लाइन बिछाकर भाखड़ा का स्वच्छ पानी दिया जाएगा। इसके अलावा हलका के गांव गुरुकुल खेड़ा के प्रत्येक घर में सीएसआर के सहयोग से सोलर पैनल लगवाने का कार्य हो शुरू चुका है जो अगले करीब तीन- चार महीने में पूरा हो जाएगा, इस कार्य के पूरा होने से सोलर पैनल ऊर्जा आपूर्ति के तौर पर गुरुकुल खेड़ा प्रदेश का मॉडल गांव साबित होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीपीएल राशन कार्ड धारकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा अब बिजली बिल की सीमा 9 हजार रुपए से बढ़ाकर 12 हजार रुपए सालाना की गई है।


