Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

चेतावनी रैली से पहले कर्मचारियों की सरकार को ललकार, कर्मचारियों को हल्के में लेना सरकार को पड़ेगा भारी - रोहताश शर्मा

 Haryana news Hindi today Before warning rally employees challenged government, taking employees lightly will cost government


अब तक न्यूज हिसार / सुनील कोहाड़


विभिन्न विभागों के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले काफी समय से सरकार से उनका समाधान करने की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन सरकार कर्मचारियों को हल्के में ले रही। अगर सरकार ने कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया और उनका समाधान नहीं किया तो 28 मई को जींद में होने वाली चेतावनी रैली के बाद आंदोलन का बिगुल बजा दिया जाएगा। उक्त शब्द कर्मचारी संघ के ब्लॉक प्रधान रोहताश शर्मा ने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहे। 







उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए कर्मचारियों को लगातार प्रताड़ित करने का काम कर रही है। ‌ अनेक विभागों के कर्मचारियों की अपनी-अपनी मांगे हैं और सरकार उन मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है और ना ही उनके समाधान के लिए कोई कदम उठा रही है। सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बार-बार बातचीत होने के बावजूद भी आज तक किसी भी मांग का कोई समाधान नहीं किया गया। इसको लेकर जींद में चेतावनी रैली का आयोजन 28 मई को किया जा रहा है। अगर सरकार समय रहते नहीं चाहती तो सरकार को इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा।








 सर्व कर्मचारी संघ के द्वारा आज दमकल केंद्र पर ब्लॉक प्रधान रोहताश शर्मा की अध्यक्षता में अलग-अलग विभागों की मीटिंग हुई मंच का संचालन सचिव योगेंद्र माजरा ने किया। इस दौरान रोहतास शर्मा ने संबोधित करते हुए बताया कि सर्व कर्मचारी संघ 28 मई को जींद में राज्यव्यापी चेतावनी रैली कर रहा है जिसमें लाखों की संख्या में कर्मचारी भाग लेंगे। ब्लॉक प्रभारी जसबीर श्योकंद ने बताया की सरकार अगर कर्मचारियों की मुख्य मांगों का समाधान नहीं करती है तो सर्व कर्मचारी संघ 28 मई को जींद से ही बहुत ही बड़े राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा करेगा। बिजली विभाग से रामदिया शर्मा व स्वास्थ्य विभाग से डॉ सतीश कुमार ने बताया की कर्मचारियों के मुख्य मांगे पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना,कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना,18 महीने का बकाया डीए देना, समान काम समान वेतन देना, एक्स ग्रेशिया पॉलिसी लागू करना, कच्चे कर्मचारी को भी रिटायरमेंट के समय ग्रेजुएटी देना, कौशल रोजगार निगम को भंंग करना, निजीकरण पर रोक लगाना व अन्य काफी मांगे हैं। 








मीटिंग में बिजली विभाग,स्वास्थ्य विभाग,नगर पालिका, अग्निशमन,सिंचाई विभाग,पब्लिक हैैल्थ,आशा वर्कर,आंगनबाड़ी विभाग मार्केट कमेटी,शिक्षा विभाग आदि विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान रैली की तैयारी के लिए टीम बनाई गई जो अलग-अलग विभागों मे पहुंचकर 28 मई की रैली की तैयारी करेंगे और कर्मचारियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान करेंगे। इस दौरान देवेंद्र लोहान, वजीर सिंह, संजय गौतम, जोगिंदर मास्टर, विकास गौतम आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us