Hisar news Hindi today Sonali Phogat brother receives threats, DJ Wale attacked
■ आगे बाइक खड़ी कर कार रोकी बाहर निकलते ही तानी पिस्तौल
अब तक न्यूज हिसार / सुनील कोहाड़
भाजपा नेत्री एवं टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट के धर्म भाई रिषभ उर्फ छोटू बेनीवाल को जान से मारने की धमकी मिली है। हमलावरों ने गत रात्रि उसकी कार के आगे बाइक लगाकर पिस्टल दिखाई। गनमैन के बाहर निकलने पर आरोपित धमकी देकर भाग गए। छोटू के सरकारी गनमैन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। गनमैन महेंद्र सिंह ने बताया कि वह रिषभ बेनीवाल के साथ तैनात है। रिषभ को कुख्यात अपराधियों से धमकियां मिली हुई है।
गत रात वह रिषभ की गाड़ी में श्याम विहार की तरफ जा रहे थे तो प्लेटिना बाइक पर तीन नौजवान लड़के आए और एकदम से गाड़ी के सामने बाइक लगा दी। जिस पर पिछली नंबर प्लेट नहीं थी। पीछे बैठे युवक ने पिस्टल से इशारा किया और उसके कार से बाहर आने पर तीनों रिषभ को जान से मारने की धमकी देकर अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक पर भाग गए।
डीजे नहीं बजाने से युवकों का संचालक पर हमला
हिसार के बरवाला पुलिस ने खरकड़ा गांव में शादी के दौरान डीजे बजाने के मामले में हुए झगड़े के दौरान डीजे वाले की पिटाई के मामले में चार युवकों पर केस दर्ज किया है। आरोप है कि शादी में आए युवकों ने डीजे वाले की पिटाई कर दी थी। डीजे संचालक सोमनाथ ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह विवाह शादियों में डीजे बजाने का काम करता है। हाल ही में उसके पड़ोस में रहने वाले अजय के घर शादी का प्रोग्राम था। उसका डीजे वहां पर बुक था। शादी वाले दिन अजय के दोस्त डीजे पर नाच रहे थे।
रात को अजय की मां ने डीजे बंद करने को कहा कि तो उसने बंद कर दिया। इसी दौरान गांव के ही अकबर और दीपक उसे दोबारा डीजे बजाने के लिए कहा। उसने घरवालों के निर्देश का हलावा देते हुए डीजे चलाने से मना कर दिया। इस पर उन्होंने उसके साथ गाली गलौज की। उसने भी डीजे का सारा सामान पैक कर लिया और घर जाने लगा। घर के नजदीक पहुंचने ही वाला था कि बरवाला के साहिल और वकील को उन्होंने बुला लिया और उस पर हमला कर दिया।

