Narnaund News Mother of two children absconded with thousands of rupees from village near Narnaund
दोनों बच्चों को भी साथ ले गई महिला
अब तक न्यूज हिसार / सुनील कोहाड़ : हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव लोहारी राघो से एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। महिला के पति ने आरोप लगाया कि अपने दोनों बच्चों और घर में रखे 50 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गई। पुलिस ने युवक की शिकायत पर महिला और बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक महिला और बच्चों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस इस मामले में अलग-अलग पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच के दायरे को बढ़ा रही है।
नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में लोहारी राघो निवासी कुलदीप ने बताया कि सन 2016 में उसकी शादी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गांव पकौड़ी निवासी नीलम के साथ धूमधाम के साथ हुई थी। उन दोनों के 2 बच्चों ने जन्म लिया और घर में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। लेकिन उसकी पत्नी नीलम शादी के सात साल बाद बिना बताए घर से कहीं चली गई और साथ में अपने दोनों बच्चों को भी ले गई। इसके अलावा अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ गई।
पुलिस को दी शिकायत में कुलदीप ने बताया कि उसने अपनी पत्नी और बच्चों की तलाश के लिए काफी प्रयास किया और तमाम रिस्तेदारो और जान पहचान की जगह पर भी उनकी तलाश की। लेकिन कहीं से फोन क्यों के बारे में कोई सूचना नहीं मिली। कुलदीप ने बताया कि जब उसने घर में रखे पैसे संभाले तो उनमें से 50 हजार रुपए गायब मिले। जिनको उसकी पत्नी अपने साथ ले गई।
कुलदीप ने बताया कि उसकी 6 वर्षीय बेटी और 5 वर्षीय बेटा कृष गांव के स्कूल में पढ़ते थे। तीनों के इस तरह से लापता होने से बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है और वह उनकी तलाश के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गया है।

